Special Story

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रायवेट को पीछे छोड़ेंगे सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 13, 20253 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि…

May 13, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

तीन महीने में ही हांफने लगी सरकार, गारंटी वाली सरकार बन गई है कर्ज वाली – पीसीसी चीफ दीपक बैज

रायपुर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार के बैंक से लिए जा रहे कर्ज पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीन महीने में ही ये सरकार हांफने लगी है. गारंटी वाली सरकार कर्ज वाली सरकार बन गई है. इस सरकार ने 3 महीने में 16 हजार करोड़ का कर्जा लिया है. दीपक बैज ने कहा कि इस सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन ऐसा है कि जनकल्याणकारी योजनाएं चरमरा गई है.

दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ये सभी बातें सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर पोस्ट की है. जिसमें लिखा है कि तीन माह में ही साय सरकार हांफने लगी. गारंटी वाली सरकार कर्ज वाली सरकार बन गयी. साय सरकार नें तीन महीना में 16 हजार करोड़ का कर्जा लिया. हर माह 5333.333 करोड़ कर्ज लिया. उसके बाद भी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त नहीं दिया, बेरोजगारी भत्ता बंद, गोबर खरीदी बंद, गोठान बंद, महतारी वंदन तीन महीने का किस्त बकाया, किसानों को 2016-2017 का बोनस नहीं दिया. आर्थिक कुप्रबंधन ऐसा कि जनकल्याणकारी योजनायें तोड़ चुकी है, खजाना खाली हो गया.