Special Story

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का असर, 2621 सहायक शिक्षकों के समायोजन का निर्णय

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का असर, 2621 सहायक शिक्षकों के समायोजन का निर्णय

ShivApr 30, 20252 min read

रायपुर।  बर्खास्त शिक्षक मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र…

April 30, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जेटवर्क कंपनी के बैचिंग प्लांट में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने कंपनी के ही 9 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

कोरबा। कोरबा जिले के दीपका पुलिस ने जेटवर्क कंपनी के बैचिंग प्लांट से सीमेंट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 400 बोरी चोरी का सीमेंट, 55 हजार रुपये नगद और दो ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि इस घटना में जेटवर्क कंपनी के ही तीन कर्मचारियों ने अन्य लोगों की सहायता से मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।

पुलिस के अनुसार, देवगांव स्थित बैचिंग प्लांट से 30 अक्टूबर की रात रेलवे लाइन के काम के लिए रखी गई 400 बोरी सीमेंट चोरी कर ली गई थी। मामले में कंपनी के स्टोर इंचार्ज ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर, दो साइट इंचार्ज और चोरी में मदद करने वालों सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने जब्त किया चोरी का माल

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद्र साहू ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के दौरान उनके पास से चोरी का सीमेंट, 55 हजार रुपये नगद और दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। हालांकि, इस मामले में एक रसूखदार व्यक्ति का नाम भी सामने आया है, जिसके घर से चोरी का सीमेंट बरामद हुआ, लेकिन उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।