दाऊ चिंताराम टिकरिहा पर बनी फिल्म “छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम” और पुस्तक का हुआ विमोचन, मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- युवाओं को उनके जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के गौरव दाऊ चिंताराम टिकरिहा पर आधारित फिल्म “छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम” रिलीज हो गई और उनके जीवन से जुड़ी गौरव गाथा पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया गया.
फिल्म रिलीज और पुस्तक विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को दाऊ चिंताराम टिकरिहा से प्रेरणा लेनी चाहिए. जो ये कहते हैं कि मांस खाने और मदिरा पीने से शरीर बनता है. दाऊ चिंताराम टिकरिहा सात्विक भोजन करते थे समय की पाबंदी रखते थे और दैनिक कसरत करते थे. उनके शरीर का बल ही बता रहा है कि शाकाहारी भोजन में जो ताकत है मांसाहार में नहीं है. वे समाजसुधारक भी थे संस्कृति के रक्षक थे जो लवकुश की जन्मस्थली तुरतुरिया मे माताजी के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया साथ ही बच्चों को शिक्षा मिले स्कूल बनवाया गरीब कन्यायों की शादी करवाई. ऐसे विराट व्यक्तित्व के धनी चिंताराम टिकरिहा आज उनके जीवन पर छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम फिल्म बनी है पुस्तक लिखी गई है मैं धन्यवाद देता हूं फिल्म के निर्देशक अंशु धुरंधर और पूरे टिकरिहा परिवार को, जिन्होंने उनके जीवन से जुड़ी कहानियों उपलब्धियों को सामने लाया है. निश्चित ही यह प्रेरणा देगा और बच्चे युवा उनसे प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर सकेंगे.
कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम टिकरिहा के चित्र मर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित किया साथ ही उनके व्यक्तित्व से बने चित्रो का लोकार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात पुस्तक का विमोचन व फिल्म का रिमोट दबाकर शुभारंभ किया. आये हुए अतिथियों का फिल्म के निर्देशक अंशु धुरंधर, टिकरिहा परिवार से धनेश टिकरिहा, डॉ दीपक टिकरिहा, दौलतराम टिकरिहा, हेमन्त टिकरिहा भुपेन्द्र टिकरिहा सहित परिवार जनो ने अतिथियों का सम्मान किया.
टिकरिहा परिवार से दाऊ चिंताराम टिकरिहा के पुत्र धनेश टिकरिहा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि हमें बड़ा गर्व है कि हम दानवीर धर्मवीर छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम टिकरिहा के पुत्र है और उनके वंशज है और उन्होंने जो हमें शिक्षा दिया आज हम उनके बताये मार्ग पर चल रहे हैं आज उनके व्यक्तित्व पर पुस्तक लिखी गई फिल्म बनाया गया यह बडे़ ही सौभाग्य की बात है निश्चित ही इससे समाज के बच्चों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.
फिल्म के निर्देशक अंशु धुरंधर ने कहा कि बचपन से उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके कार्यो के बारे में सुनता था तब से उनके जीवन का अध्ययन कर रहा था कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और भी लोगों को प्रेरित करने पुस्तक का लेखन व निर्माण किया है यह वैदिक राज युटुब चैनल पर देखने को मिलेगा साथ ही पुस्तक भी बहुत जल्द लोगों को पुस्तक दुकानों में मिल जाएगी.
कार्यक्रम में ग्राम बुड़गहन के प्रतिभाशाली बच्चों का अतिथियों ने सम्मानित किया. वहीं टिकरिहा परिवार द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.
फिल्म और पुस्तक के शुभारंभ अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि मीर अली मीर, वर्मा समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष खोडसराम कश्यप सहित जनप्रतिनिधि व टिकरिहा परिवार और हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन हेमन्त टिकरिहा ने किया और आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया.