Special Story

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग।   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के…

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों…

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

महापौर के 79, पार्षद के 1889 प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के 606 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, 15 को आएगा रिजल्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ. 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में थे. सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. सभी जगहों के परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे.

जानिए कहां-कौन आमने-सामने थे

रायपुर नगर निगम

कांग्रेस ने रायपुर मेंदीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया था. दीप्ति दुबे वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी है. वे साइकोलाजिस्ट हैं. उनका मेंटल हेल्थ क्लीनिक है. वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. दीप्ति दुबे ने मास्टर्स इन साइकोलॉजी के साथ एमए हिंदी साहित्य की पढ़ाई की है. वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं. पत्रकारिता में डिप्लोमा होने के साथ-साथ वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में दीप्ति दुबे ने पिछले 20 वर्षों में पार्टी के विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बीजेपी ने रायपुर नगर निगम महापौर का टिकट मीनल चौबे को दिया था. वह नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं. पार्षद, जिला और प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. वे तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं. संगठन में भी सक्रिय है.

दुर्ग नगर निगम

दुर्ग में भाजपा महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार दुर्ग सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार हैं. दुर्ग निगम क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. लोगों के बीच अच्छी छवि भी है. 52 वर्षीय अल्का बाघमार ग्रेजुएट हैं. कई सालों से भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और दुर्ग निगम में वार्ड 7 से निवर्तमान पार्षद भी हैं. अल्का महिला मोर्चा दुर्ग की महामंत्री भी रह चुकी हैं. वर्तमान में दुर्ग जिले से भाजपा की उपाध्यक्ष हैं. कांग्रेस ने साहू समाज से प्रेमलता पोषण साहू को महापौर का प्रत्याशी बनाया था. वे दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा की करीबी हैं. प्रेमलता साहू लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं. वर्तमान में बोरसी की पार्षद हैं. उनके पति भूषण साहू भी लंबे समय से कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं और वो दुर्ग में पार्षद भी रहे हैं.

कोरबा नगर निगम

नगर निगम कोरबा में महिला आरक्षित सीट पर कांग्रेस से उषा तिवारी को महापौर का टिकट मिला था. उषा की छवि जिले में एक तेज तर्रार महिला नेता की है, जो 1988 से कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं. वह सागर विश्वविद्यालय, एमपी से बीएससी बायो पास हैं. उनके पति पशु चिकित्सा हैं, जो हाल में ही डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वहीं भाजपा ने संजू देवी को अपना प्रत्याशी बनाया था. संजू देवी राजपूत पूर्व में पार्षद रह चुकी हैं. भाजपा महिला मोर्चा में लंबे समय से जुड़ी हुई हैं और पूर्वांचल समाज से जुड़ी हुई हैं.

अंबिकापुर नगर निगम

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने काफी पढ़े-लिखे प्रत्याशियों को मौका दिया. भाजपा ने मंजूषा भगत को प्रत्याशी बनाया था. 53 साल की मंजूषा बीए पास है और अभी सरगुजा से पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं. इन्होंने पहले भी महापौर का चुनाव लड़ा है और चुनाव हार भी चुकें हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अजय तिर्की को मैदान में उतारा था, जो एमबीबीएस और एमएस आर्थो की पढ़ाई कर चुके हैं. अजय लगातार दो बार से अंबिकापुर के महापौर हैं. राजनीति में आने से पहले वे बतौर डॉक्टर समाज में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

बिलासपुर नगर निगम

भाजपा ने बिलासपुर सीट से 54 साल की पूजा विधानी को टिकट दिया था. एमए पास पूजा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी है. 1998 में पहली बार पार्षद बनी थीं. वहीं कांग्रेस ने प्रमोद नायक को प्रत्याशी बनाया था. इनके पास एमकॉम की डिग्री है. प्रमोद को कुर्मी समाज के प्रमुख नेता माने जाते हैं. इन्हें भूपेश बघेल का करीबी भी माना जाता है.

राजनांदगांव नगर निगम

राजनांदगांव सीट से भाजपा ने मधुसूदन यादव को प्रत्याशी बनाया था. 52 साल के 12वीं पास मधुसूदन पहले विधायक, सांसद और महापौर रह चुके हैं. इन्हें पूर्व सीएम रमन सिंह का करीबी माना जाता है. वहीं कांग्रेस ने 38 साल के युवा निखिल द्विवेदी को मौका दिया. वह पूर्व में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं.

रायगढ़ नगर निगम

रायगढ़ सीट से कांग्रेस ने 12वीं पास जानकी काटजू को चुनावी मैदान में उतारा था. वे पूर्व पार्षद रह चुकी हैं. साल 2020 में नगर निगम की महापौर बनीं थी. वहीं भाजपा ने 7वीं पास जीववर्धन चौहान को चुनावी मैदान में उतारा था. इनकी जड़ें भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ी हुई हैं और 2004-05 के बीच जीववर्धन नगर मंत्री भी रह चुके हैं.

जगदलपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी

भाजपा ने जगदलपुर में संजय पांडेय को महापौर प्रत्याशी बनाया था. 56 साल के संजय एमए पास हैं. उन्होंने अपने राजनीति की शुरुआत एबीवीपी से की. तीन बार वे एबीवीपी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. 2004 के बाद से वे चार बार पार्षद रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने मककीत सिंह गैदू को प्रत्याशी बनाया था. 12वीं पास मलकीत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी मंत्री हैं. साथ ही वे बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं.

चिरमिरी नगर निगम चुनाव प्रत्याशी

चिरमिरी सीट से भाजपा ने रामनरेश राय को मौका दिया था. एलएलबी की पढ़ाई कर चुके रामनरेश चिरमिरी अधिवक्ता संघ के सचिव रह चुके हैं. वे पेशे से वकील हैं और भाजपा में भी सक्रिय हैं. कांग्रेस ने 50 वर्षीय विनय जायसवाल को प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधानसभा से 2018 में विधायक भी रह चुके हैं. 

धमतरी नगर निगम चुनाव प्रत्याशी

भाजपा ने धमतरी जिले से जगदीश रामू रोहरा को महापौर पद के लिए प्रत्याशी बनाया था. 51 साल के जगदीश ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. वे वर्तमान में भाजपा प्रदेश महामंत्री हैं. इससे पहले रोहरा 2015 से 2019 तक भाजपा जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से विजय गोलछा को मैदान में उतारा था, लेकिन भाजपा की आपत्ति पर चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया. इसके बाद कांग्रेस ने यहां से अपना और अधिकृत प्रत्याशी नहीं उतारा.