Special Story

Ex-IAS अनिल टुटेजा के घर पर CBI की दबिश, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज…

Ex-IAS अनिल टुटेजा के घर पर CBI की दबिश, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज…

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर। बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को…

पीएम सूर्य घर कनेक्शन देने में लापरवाही, 4 एई को नोटिस

पीएम सूर्य घर कनेक्शन देने में लापरवाही, 4 एई को नोटिस

ShivApr 18, 20252 min read

रायपुर/बिलासपुर।   केन्द्र सरकार की महत्वाकांछी योजना पीएम सूर्य घर में…

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

किसी भी समाज की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकजुटता होती है: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर।    वैश्य समाज हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद के लिए अग्रणी रहा है और समाज का मार्गदर्शन करता रहा है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल रविवार को छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, यह एक प्रशंसनीय आयोजन है जिससे समाज के लोगों को अपने बच्चों के लिए सही साथी खोजने में मदद मिलती है और एक मजबूत सामाजिक नेटवर्क भी बनता है। वैश्य समाज हमेशा से ही अपने सामाजिक कार्यों के जरिए दूसरों की मदद करता आया है।

उन्होंने यह भी कहा कि, किसी भी समाज की एकजुटता उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है। एकजुट समाज में लोगों के बीच आपसी सहयोग, विश्वास और सामंजस्य होता है, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और विकास की गति बनी रहती है। पैसे से सभ्यता नहीं आती; इसके लिए संस्कारों और नैतिक मूल्यों की आवश्यकता होती है। संस्कार और नैतिक मूल्य समाज के सदस्यों को सही दिशा में मार्गदर्शित करते हैं और उन्हें एक सभ्य और सशक्त समाज का निर्माण करने में मदद करते हैं। इस अवसर पर समाज के भवन में निर्माण कार्य के लिए बृजमोहन अग्रवाल ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में अशोक गुप्ता, अविनाश गुप्ता, गुरु गोस्वामी, देवेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, सतीश गुप्ता, शरद गुप्ता, आनंद गुप्ता समेत बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।