सड़क पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 10 गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
कोरबा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को केवल एक ही दिन बाकी है। ऐसे में 10 गांव ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि, अब तक उन्हें मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है।
बता दें, प्रदेश के गांव- पाली,पडनिया,जटराज,सोनपुरी,खोडरी, आमगांव, खैरभवना,कनबेरी,रिसदी समेत कई गांव के लोगों ने बैठकें कर मतदान नहीं करने का फैसला किया है। इस बैठक में महिला पुरुष और युवा भी शामिल रहे। ग्रामीणों में उनकी मांगे पूरी नहीं करने को लेकर भारी आक्रोश है।
लंबे समय से कर रहे मांग
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें एसईसीएल (SECL) द्वारा मुआवजा, नौकरी, सड़क, पानी, बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उनका कहना है कि, वे काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों को सरकारें पूरी नहीं कर पाईं।