Special Story

कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कश्मीर से आए मेल से मचा हड़कंप…

कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कश्मीर से आए मेल से मचा हड़कंप…

ShivApr 16, 20251 min read

कवर्धा। कबीरधाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में बम से उड़ाने की ई-मेल से…

April 16, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान करना ही सुशासन का उद्देश्य: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर।     आज सुशासन तिहार के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड एवं अरविंद दीक्षित वार्ड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लिया।

इन कार्यक्रमों के माध्यम से सांसद श्री अग्रवाल ने जनता से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।

उन्होंने कहा कि, “जनता के द्वारा चुनी गई भाजपा सरकार का संकल्प है कि वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेगी और उसका समाधान करेगी। यही असली सुशासन है।”

कार्यक्रम में लोगों ने सड़क, बिजली, पानी, पीएम आवास, नल कनेक्शन, गैस कनेक्शन, महतारी वंदन योजना, श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड जैसी अनेक समस्याओं को रखा। सांसद श्री अग्रवाल ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह सुशासन तिहार केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शासन को जनता के द्वार तक पहुँचाने की एक मजबूत कड़ी है।

कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप वर्मा, पार्षद एवं जोन 10 अध्यक्ष सचिन मेघानी, पार्षद अमर गिदवानी जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।