शेयर मार्केट में पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इधर फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर महिला से 8.5 लाख की ठगी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ठगी के दो अलग-अलग मामलों में कुल 38.5 लाख रुपये की चपत लोगों को लगी है. पहले मामले में एक ठग ने शेयर मार्केट में निवेश पर 100 दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 16 लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए. वहीं दूसरे मामले में एक शख्स ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक महिला को फर्जी आरोपों में फंसाने की धमकी दी और उससे लाखों रुपये ठग लिए. दोनों मामलों में सिविल लाइन थाना पुलिस की जांच जारी है।
शेयर मार्केट में पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी
बिलासपुर में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेड जेनिक्स नामक फर्जी कंपनी के डायरेक्टर अनुज मेमन को एक होटल में सेमिनार करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी अनुज मेमन लोगों को अमेरिकी डॉलर में निवेश करने पर हर दिन 2 प्रतिशत रिटर्न और 100 दिनों में राशि दोगुनी करने का झांसा देता था. अब तक वह 16 लोगों से कुल ₹30 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर चुका है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है.
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर महिला से 8.5 लाख रुपए की ठगी
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला को झांसे में लिया और उसके बच्चों पर पोर्न फिल्म देखने का झूठा आरोप लगाकर उसे धमकाया.
आरोपी ने महिला को डराया कि क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर आरोपी ने महिला से अलग-अलग किस्तों में कुल 8.5 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए. घटना की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.