हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, 2023 में वारदात को दिया था अंजाम

रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि टिकरापारा स्थित GST ऑफिस के पास रमेश मुरमे की हत्या हुई थी. यह घटना 8 फरवरी 2023 की है.
आरोपी रोमन लाल कन्नौज ने रमेश मुरमे की लोहे की रॉड से मारकर हत्या की थी. मजदूरों को खाना नहीं देने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी रोमेनलाल कन्नौज को उम्र कैद की सजा सुनाई है.