Special Story

कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी और सहयोगी पर FIR दर्ज, जमीन कब्जा और धोखाधड़ी का है आरोप

कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी और सहयोगी पर FIR दर्ज, जमीन कब्जा और धोखाधड़ी का है आरोप

ShivNov 27, 20241 min read

रायपुर।  शहर के कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी और उसके साथी…

November 28, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

यशस्वी के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में बनाए 396 रन…

विशाखापत्तनम। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच खेलते हुए भारत की पहली पारी 396 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से पिच पर टिकने वाले एकमात्र खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय टेस्ट कैरियर का पहला दोहरा शतक (209) जड़ा. उनके अलावा दूसरा कोई भारतीय खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. 

भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 93 ओवर में 336/6 के स्कोर से की. दिन का पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन का गिरा, 364 रन के स्कोर पर गिरा, अश्विन महज 20 रनों का योगदान दे पाए. इसके बाद अगला विकेट 383 रनों पर यशस्वी जायसवाल का गिरा, जिन्हें जेम्स एंडरसन ने 209 रनों के स्कोर पर बेयरस्टों के हाथों कैच करवाया. इसके बाद बुमराह और मुकेश कुमार महज 13 रन जोड़कर पैवेलियन लौट गए. इस तरह से भारतीय पारी 396 रनों पर सिमट गई.

ऐसा अक्सर नहीं होता कि कोई टीम पहली पारी में लगभग 400 रन बनाने के बाद निराश हो, लेकिन भारत के लिए कुछ ऐसा ही रहा. भारत को शीर्ष पर यशस्वी जायसवाल का बड़ा योगदान मिला. युवा खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला दोहरा शतक बनाने के लिए शानदार संयम और तकनीक दिखाई. यह एक ऐसी पारी थी जहां वह परेशान नहीं दिख रहे थे और उन्होंने विरोधी टीम को कोई भी मौका नहीं दिया.

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने महज 1.90 के औसत से 47 रन देकर तीन विकेट झटके. शोएब बशीर और रेहान अहमद ने भी 3-3 विकेट लिए, लेकिन शोएब ने जहां 138 रन दिए, वहीं रेहान ने 65 रन गंवाए.