Special Story

चित्रकोट पर्यटन स्थल पर बवाल, नाका, ग्राम सभा और एसडीएम पर सवाल

चित्रकोट पर्यटन स्थल पर बवाल, नाका, ग्राम सभा और एसडीएम पर सवाल

ShivMay 20, 20252 min read

जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल…

May 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल सेक्टर को मिलेगी नई ऊर्जा : श्रीलंका के ललन ग्रुप ने धागे-कपड़े की फैक्ट्री लगाने में दिखाई रुचि

रायपुर।  मुंबई में आज श्रीलंका के प्रमुख औद्योगिक समूह ललन ग्रुप के प्रतिनिधि दिलीप पारिक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। पारिक ने बताया कि ललन ग्रुप श्रीलंका के सबसे बड़े विविधीकृत औद्योगिक समूहों में शामिल है. बागान, रबर उत्पाद निर्माण, लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग इंजीनियरिंग और आतिथ्य सेवाओं के क्षेत्रों में सक्रिय है. समूह की विशेषज्ञता और बहुक्षेत्रीय क्षमताएं छत्तीसगढ़ के संसाधन-समृद्ध वातावरण और उद्योग-प्रोत्साहक नीतियों से मेल खाती हैं.

मुलाकात के दौरान पारिक ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति की सराहना करते हुए राज्य में धागा और कपड़ा निर्माण इकाई स्थापित करने में रुचि दिखाई। उन्होंने बताया कि राज्य द्वारा श्रमिकों के लिए 24 घंटे की पाली व्यवस्था, ऑनलाइन क्लियरेंस और समयबद्ध सेवाओं जैसी सुविधाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने समूह की पहल का स्वागत किया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया, जिससे छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी।

आधुनिक फैशन के अनुरूप होते हैं SizeUp कंपनी के कपड़े

मुंबई में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से SizeUp कंपनी के प्रमुख ने भी मुलाकात की। SizeUp एक तेजी से उभरती ऑनलाइन फैशन ब्रांड है, जो खासतौर पर पुरुषों और महिलाओं के लिए प्लस-साइज कपड़े बनाती है। इस ब्रांड के कपड़े न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि आधुनिक फैशन के अनुरूप भी होते हैं। कंपनी की खासियत है कि यह कॉटन, लिनन और निटेड फैब्रिक से बने स्टाइलिश गारमेंट्स जैसे ड्रेस, पोलो टीशर्ट और शर्ट्स पेश करती है।

SizeUp कंपनी प्रमुख ने छत्तीसगढ़ में निवेश करने का दिया प्रस्ताव

इस मुलाकात में SizeUp कंपनी प्रमुख ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ में निवेश करने का प्रस्ताव दिया और बताया कि वे राज्य में प्लस-साइज परिधान निर्माण की यूनिट स्थापित करना चाहते हैं। इससे राज्य को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और स्थानीय युवाओं को टेक्सटाइल सेक्टर में कौशल विकास का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव में दिलचस्पी दिखाई और सभी संभावित सहयोग का भरोसा दिलाया।