आतंकवादियों का पूर्ण खात्मा हो – मिर्जा बेग

रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए समस्त लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस घटना की निंदा की है। श्री बेग ने कहा कि अब समय आ गया है आतंकवादियों को सबक सिखाने का। आतंकवादियों को शरण देने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये। आतंकवादियों को पनाह देने वाले, आतंकवादियों को पैदा करने वाले पाकिस्तान से इस घटना का बदला लिया जाना चाहिये। इस घटना से देश की जनता में अक्रोश है। इस घटना में जहाँ देश के विभिन्न राज्यों के 28 लोग मारे गए हैं वही उनमें रायपुर शहर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी हत्या हुई है। मैं उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ है। श्री बेग ने कहा कि आतंकवादियों का देश से पूर्ण खात्मा होना चाहिये। पूरा देश इस घटना से सदमे में है। कई घरों में शोक व्याप्त है। किसी का बेटा, किसी का भाई, किसी का पति मारा गया है। आखिर भारत में कब तक बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा, कब तक लोग आतंकवादियों की गोलियों का शिकार होते रहेंगे। अब समय आ गया है आतंकियों को जवाब देने का, गोलियों का जवाब गोलियों से दिया जाये।
