Special Story

रेल यात्रियों को राहत: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन 14 ट्रेनों में सस्ती हुई टिकट… ये है वजह

रेल यात्रियों को राहत: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन 14 ट्रेनों में सस्ती हुई टिकट… ये है वजह

ShivNov 26, 20242 min read

रायपुर।  छोटे स्टेशनों में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए…

संविधान भारत की सदियों पुरानी संस्कृति, इतिहास और परंपराओं का आइना : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

संविधान भारत की सदियों पुरानी संस्कृति, इतिहास और परंपराओं का आइना : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

ShivNov 26, 20243 min read

रायपुर।     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रातः संविधान दिवस पदयात्रा…

राज्य में अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी चिन्ह लगाना अनिवार्य

राज्य में अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी चिन्ह लगाना अनिवार्य

ShivNov 25, 20243 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ राज्य में अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी…

November 26, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

आईटी छापे के बीच डॉक्टरों की टीम पहुंची अमरजीत भगत के घर, पूर्व मंत्री बोले- परेशान करने के लिए की जा रही है कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी की है. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत प्रदेश के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है. वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर पर चल रही आईटी की कार्रवाई के बीच अचानक डॉक्टरों की टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम रूटीन चेकअप कर चली गई. जो हेल्थ चेकअप के लिए टीम अमरजीत के घर पहुंची थी वो फैमली डॉक्टर की टीम बताई जा रही है. इस बीच अमरजीत भगत ने कहा है कि उन्हें परेशान करने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है.

मीडिया से बातचीत के बीच अमरजीत भगत को पकड़कर अंदर ले गए आईटी के अधिकारी

आईटी की रेड के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मीडिया के सामने आए. इस दौरान अमरजीत भगत ने कहा कि अमरजीत भगत ने कहा कि गरीब आदमी को परेशान कर रहे हैं और विरोधियों को फंसाने की कोशिश है. लोकसभा चुनाव के सर्वे में मेरा नाम आ गया है, इसलिए षड्यंत्र कर रहे हैं. इसके साथ ही अमरजीत भगत ने कहा कि राहुल गांधी का दौरा है उसमें संयोजक बनाए गए हैं. इसलिए भी उस प्रोग्राम को फेल करने के लिए ये कार्रवाई की गई है. उनके मीडिया के सामने दिए जा रहे बयान के बेच आईटी के अधिकारी पहुंचे और अमरजीत भगत और उनके बेटे घर के अंदर ले गए.

अमरजीत भगत के ठिकानों पर आईटी का छापा

आयकर विभाग की टीम आज तड़के राजधानी रायपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की है. जहां पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर और रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर, दफ्तर पर भी आईटी की टीम पहुंची है. पूर्व मंत्री भगत के निवास में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम पहुंची हुई है. लगभग 15 अधिकारी सुबह 7 बजे अमरजीत के निवास पहुंचे. जहां दो टीमें दस्तावेज खंगाल रही है.

इन कारोबारियों और बिल्डर्स के यहां पड़ा है आईटी का छापा

वहीं रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर आईटी की टीम दबिश दी है. तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड पड़ा है. दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है.

बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है. दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है. साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम पहुंची है.