Special Story

सफाई और सुरक्षा कर्मियों को कम वेतन देने का मामला, अब आउटसोर्स एजेंसी को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट

सफाई और सुरक्षा कर्मियों को कम वेतन देने का मामला, अब आउटसोर्स एजेंसी को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट

ShivApr 16, 20251 min read

गरियाबंद।  जिला अस्पताल में कार्यरत सफाई और सुरक्षा कर्मियों को…

राजधानी के थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, मादक पदार्थ रखने के मामले में हुआ था गिरफ्तार…

राजधानी के थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, मादक पदार्थ रखने के मामले में हुआ था गिरफ्तार…

ShivApr 16, 20251 min read

रायपुर। राजधानी रायपुर के थानों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल आज…

डायरिया की चपेट में विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के 14 लोग, 1 की मौत, मचा हड़कंप तो कलेक्टर पहुंचे

डायरिया की चपेट में विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के 14 लोग, 1 की मौत, मचा हड़कंप तो कलेक्टर पहुंचे

ShivApr 16, 20251 min read

सरगुजा।  लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत चिरगा पंचायत के बेवरापारा में डायरिया…

April 16, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

विशाखापट्टनम में कमबैक के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, अंग्रेजों को डरा सकते हैं इस मैदान के आंकड़े, जानिए मैच से जुड़ी अहम डिटेल्स

विशाखापत्तनम।   भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम से 28 रन से मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मैच में कमबैक करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. विशाखापट्टनम के इस मैदान की बात की जाए तो इस ग्राउंड में भारतीय टीम के आंकड़े इंग्लिश टीम को डराने के लिए काफी हैं. क्योंकि टेस्‍ट क्रिकेट में इस मैदान पर टीम इंडिया अभी तक अजेय है.

बता दें कि, विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अभी तक सिर्फ दो टेस्‍ट खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में 200 से ज्यादा रनों के अंतर से जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने यहां अपना पहला टेस्ट नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था और अंग्रेजों को 246 रनों से हराया था. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 455 और दूसरी पारी में 204 रन का स्‍कोर किया था. जबकि इंग्‍लैंड की टीम पहली पारी में 255 और दूसरी पारी में 158 रन पर ही सिमट गई थी.

कोहली और राहुल ने जड़े थे शतक

के एल राहुल ने उस मैच में 119 और कोहली ने पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. आर अश्विन ने भी पहली पारी में 58 रन का योगदान दिया था. इसके अलावा अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट भी चटकाए थे. 2 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में न तो कोहली टीम का हिस्सा होंगे और ना ही केएल राहुल खेलेंगे.

2019 में मयंक अग्रवाल और और रोहित ने मचाई थी तबाही

वहीं 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब विशाखापट्टनम में टेस्ट मैच हुआ था तो भारत ने 203 रन से जीत दर्ज की थी. उस मैच में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाया था. रोहित शर्मा ने भी उस मैच में 176 रन की पारी खेली थी. रोहित का बल्ला दूसरी पारी में भी गरजा था. हिटमैन ने दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे. कोहली इस मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे. अश्विन ने इस मैच में 8 विकेट लिए थे. मोहम्मद शमी को 5 जबकि जडेजा को 6 विकेट मिले थे.

विशाखापट्टनम में गेंदबाजों रहता है दबदबा

विशाखापट्टनम में खेले गए अभी तक दो टेस्ट में गेंदबाज पूरी तरह से बल्लेबाजों पर हावी रहे हैं. यहां तेज गेंदबाजों ने 32.86 की औसत से 23 विकेट अपने नाम किए हैं तो स्पिन गेंदबाजों ने 36.04 की औसत से 47 विकेट चटकाए हैं. इस ग्राउंड की सबसे खास बात ये है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 479 है.

मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का किया ऐलान

विशाखापट्टनम में होने जा रहे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. अनुभवी जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हुई है. वहीं, चोटिल जैक लीच और मार्क वुड को टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश क्रिकेटर शोएब बशीर को भी टीम में शामिल किया गया है.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर सस्पेंस

भारतीय टीम ने अभी अपनी प्लेइंग 11 घोष‍ित नहीं की है. हैदराबाद टेस्ट मैच में खेलने वाले रवींद्र जडेजा, केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के सामने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को चुनने को लेकर कई सवाल होंगे. शुभमन ग‍िल- श्रेयस अय्यर, सरफराज खान या रजत पाटीदार में से कौन प्लेइंग 11 में रहेगा. इस बारे में बैट‍िंग कोच ने कहा कि इस बारे में अंत‍िम फैसला हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ और रोहित शर्मा लेंगे. इन सभी ख‍िलाड़‍ियों को लेकर धैर्य रखने की जरूरत है.