Special Story

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित

ShivFeb 24, 20251 min read

रायपुर।     छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक…

पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न: रायपुर में जय स्तंभ चौक पर जुटी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़, जमकर हुई आतिशबाजी

पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न: रायपुर में जय स्तंभ चौक पर जुटी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़, जमकर हुई आतिशबाजी

ShivFeb 23, 20252 min read

रायपुर। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी…

February 24, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कॉलेजों में गाइडेंस एंड काउंसलिंग से विद्यार्थियों को सही विषय चुनने में मदद करें शिक्षक- बृजमोहन अग्रवाल

राजिम। उच्च शिक्षा जीवन बनाने के लिए है। मां-बाप के सपने को पूरा करने के लिए है। करियर बनाने के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी जरूरी है जो हमारे तनाव को दूर करती है ये बात उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को राजिम में शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान कही। श्री अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

उन्होंने महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ ही कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स को मंजूरी दी। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन से शिक्षकों की टीम बनाने को कहा जो विद्यार्थियों की उचित गाइडेंस एंड काउंसलिंग कर सकें। जिससे उनको भविष्य के लिए सही राह मिल सके। अभी तक बच्चे मां बाप, समाज के दवाब में विषय चुन लेते है लेकिन उसमे सफल नहीं होते और पढ़ाई बीच में छोड़ देते है। इसलिए काउंसलिंग के जरिए रुचि के अनुरूप उन्हे संबंधित विषय में प्रवेश ले सकें और उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।


उन्होंने कॉलेज में शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए ई क्लास रूम निर्माण कराने की बात कही। साथ ही छात्राओं के 10 लाख रुपए की लागत से गर्ल्स कॉमन रूम और 1 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने ये भी कहा कि, सभी विद्यार्थियों को साल भर वार्षिकोत्सव का इंतजार रहता है। जिसको देखते हुए शासन की तरफ से वार्षिक उत्सव और खेलकूद आयोजन 2-3 दिन तक कराने की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विधायक रोहित साहू, अशोक बजाज,  रेखा, पूर्व विधायक गंगाधर, जितेंद्र सोनकर, महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर मोहन लाल वर्मा, चंद्र शेखर साहू विधार्थीगण समेत गणमान्य और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।