Special Story

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सरस मेले का किया उद्घाटन

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सरस मेले का किया उद्घाटन

ShivMar 9, 20252 min read

रायपुर।    उप मुख्यमंत्री तथा बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री…

महतारी वंदन योजना: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ‘महतारी वंदन कॉमिक्स’ का विमोचन

महतारी वंदन योजना: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ‘महतारी वंदन कॉमिक्स’ का विमोचन

ShivMar 9, 20251 min read

रायपुर।   महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को समर्पित “महतारी वंदन…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पूज्य संत लालदास साहेब ने की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पूज्य संत लालदास साहेब ने की सौजन्य भेंट

ShivMar 9, 20251 min read

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय…

March 9, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

श्री अरबिंदो सोसाइटी द्वारा समग्र शिक्षा रायपुर और ECGC लिमिटेड के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह किया गया सफल आयोजन

रायपुर।   शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, श्री अरबिंदो सोसाइटी ने समग्र शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ और ECGC लिमिटेड के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह का सफल आयोजन शासकीय शिक्षा महाविद्यालय (CTE), रायपुर में किया।

इस कार्यक्रम में रायपुर जिले के 10 चयनित विद्यालयों से 59 शिक्षकों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी कक्षाओं में परियोजना- आधारित शिक्षा (Project-Based Learning PBL) को सफलतापूर्वक लागू किया। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो मूल्य- आधारित शिक्षा, जीवन कौशल, 21 वीं सदी की दक्षताओं और समग्र विकास को प्रोत्साहित करती है।

परियोजना-आधारित शिक्षा के इन विद्यालयों में प्रभावी परिणामों को देखते हुए, समग्र शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ ने अब इस कार्यक्रम को 10 जिलों में विस्तार करने की पहल की है। इस विस्तार के तहत, इन जिलों के सहायक कार्यक्रम समन्वयकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में परियोजना- आधारित शिक्षा के प्रभावी कार्यान्वयन पर
प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए के. कुमार, अतिरिक्त मिशन निदेशक, समग्र शिक्षा, रायपुर, छत्तीसगढ़, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही एम. सुदीश, सहायक निदेशक, समग्र शिक्षा, रायपुर, आलोक शर्मा और दिक्षेश्वर वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कौशिक मित्रा शाखा प्रबंधक, ECGC लिमिटेड, भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक संबोधनों के माध्यम से नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया और समग्र एवं नवाचारपूर्ण शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

डॉ. सिम्मी महाजन, CHRO एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी (रूपांतरण), श्री अरबिंदो सोसाइटी, ने परियोजना- आधारित शिक्षा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने इस नवाचारपूर्ण दृष्टिकोण को एक ऐसा परिवर्तनकारी माध्यम बताया, जो न केवल ज्ञान प्रदान करता है बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का उत्प्रेरक भी बनता है।

श्री अरबिंदो सोसाइटी की शिक्षा सुधार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता इस पहल के माध्यम से स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होती है। सशक्त साझेदारियों और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से, सोसाइटी यह सुनिश्चित कर रही है कि छत्तीसगढ़ और उससे आगे भी शिक्षा निरंतर विकसित हो- जिससे शिक्षक और छात्र दोनों सशक्त बन सकें। इस कार्यक्रम में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर से शेष शुभ वैष्णव (व्याख्याता), मंजूषा तिवारी ( व्याख्याता), धारा बेन (व्याख्याता), संतोष कुमार वर्मा (प्र.पा.पू.मा.शा.), योगेश्वरी महाडिक (शिक्षक), श्वेता सिंह (प्र.पा.प्रा.शा.) उपस्थित रहे ।