Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 17, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » आज रात राजनांदगांव में निकलेगी झांकी, राजधानी में 19 को रहेगी धूम, तैयारी पूरी

आज रात राजनांदगांव में निकलेगी झांकी, राजधानी में 19 को रहेगी धूम, तैयारी पूरी

राजनांदगांव। गणेश झांकी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। झांकी को लेकर समितियों समेत लोगों में भारी उत्साह है। झांकी को लेकर सभी तैयारी समितियों ने पूरी कर ली है। राजनांदगाव में आज झांकी निकाली जा रही है। यहां सभी झांकियां निर्धारित स्थल पर पहुंच चुकी है। वहीं 19 सितंबर को राजधानी रायपुर में झांकी निकाली जाएगी। इसे लेकर समितियों की तैयारी जोरों पर है।

गणेश विसर्जन के लिए प्रदेश की संस्कारधानी राजनांदगांव में आज झांकी निकाली जा रही है। इसको लेकर समितियों सहित लोगों में भारी उत्साह है। शहर में सभी समितियों की ओर से झांकी निकाली जा रही है। इसमें करीब 40 झांकियां निकलने को तैयार है।

शहर की प्रमुख समितियां, जिसमें त्रिशंग मंडल ब्रह्माणपारा, महावीर मंडल, गोलबाजार, बस स्टैंड, सदर गणेश उत्सव समिति, बाल गणेश उत्सव समिति की ओर झांकियां निकालने की तैयारी पूरी हो गई है। झांकियां मानव मंदिर चौक पहुंच चुकी है। यहां से जिला प्रशासन ने रूट मैप तैयार किया है। झांकियां मानव मंदिर चौक से भारतमाता चौक, कामठीलाइन, रामदीन चौक से गंजपारा में समाप्त होगी।

आयोजन समिति के सदस्य शुभम शुक्ला ने बताया कि राजनांदगांव में आज निकलने वाली झांकियां ही रायपुर में शामिल होने आएगी। इसके लिए रायपुर की समितियों के सदस्य राजनांदगांव पहुंच चुके है और झांकियों का चयन करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि उनकी समिति ने इस बार रामजन्मभूमि को प्रदर्शित करती झांकी बनाई है,​ जिसका चयन रायपुर में निकलने वाली झांकी के लिए कर लिया गया है।

राजधानी में झांकी को लेकर तैयारी पूरी

वहीं राजधानी रायपुर में 19 सितंबर को गणेश झांकी का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आईं गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ महादेव घाट, खारून नदी में किया जाएगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक इस आयोजन को देखने के लिए जुटेंगे। गणेश झांकी के लिए रायपुर पुलिस ने रोड मैप जारी किया है।

झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं का कारवां शाम से ही राठौर चौक पर एकत्रित होना शुरू हो जाएगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महादेव घाट पहुंचेगा। समारोह के दौरान राठौर चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार और कंकाली तालाब जैसे मुख्य मार्गों से झांकियां गुजरेंगी। महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग–भाठागांव-भाटागांव चौक-रिंग रोड-1 होकर होगा।