Special Story

रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने, पुलिस विभाग से मिली मंजूरी

रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने, पुलिस विभाग से मिली मंजूरी

ShivDec 27, 20241 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोले जाएंगे. इसके…

December 28, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सुशील आनंद ने राधिका खेड़ा इस्तीफा पर कहा- राधिका मेरी छोटी बहन जैसी है..

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसे लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है ते वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, मैंने अपनी बात पार्टी नेतृत्व को दे दिया है। आरोप लगाना मेरी फितरत नहीं है। और सफाई मैने पार्टी नेतृत्व को दे दी है।राधिका मेरी छोटी बहन जैसी थी, है, और रहेगी.. वो जहाँ भी रहेगी मेरी शुभकामनाएं उसके साथ है। 

आपको बता दें, राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में तीखी बहस हुई थी। जिसके बाद से राधिका लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और सुशील आनंद शुक्ला पर आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जता रही थीं। जिसके बाद भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कांग्रेस को महिला विरोधी बताते हुए निशाना साधा।

राधिका खेड़ा के स्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत और भी तेज हो गई है। राधिका ने इस्तीफा सौंपने के तुरंत बाद ही अपने सोशल मीडिया प्रोफाईल पर राम मंदिर के सामने खड़ी होकर खींची हुई तस्वीर लगा ली है। इसके बाद राधिका के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।