सरगुजा यूनिवर्सिटी का कारनामा : कोरोना काल में हुआ ऑनलाइन एग्जाम, यूनिवर्सिटी ने खरीदी लाखों की उत्तरपुस्तिका, कुलपति बोले –
सरगुजा। संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी सरगुजा का एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है. यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल के समय जब ऑनलाइन एग्जाम हो रहे थे तब 5 लाख रुपए की उत्तरपुस्तिका और 17 लाख रुपए की पूरक उत्तर पुस्तिका खरीदी है. इस मामले में यूनिवर्सिटी के कुलपति ने जांच टीम का गठन किया है.
दरअसल कोरोना काल के समय सभी स्कूलों और कॉलेजो में ऑनलाइन एग्जाम करवाया जा रहा था, लेकिन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना काल के दौरान 5 लाख की उत्तर पुस्तिका के साथ 17 लाख से अधिक की पूरक उत्तर पुस्तिका की खरीदी की गई. इसकी जानकारी छात्र संगठन ने आरटीआई के माध्यम से निकाली है.
आरटीआई से हुआ मामले का खुलासा
आरटीआई से साफ हो गया कि जब ऑफलाइन एग्जाम हुआ ही नहीं तो उत्तर पुस्तिका क्यों खरीदी गई. विश्वविद्यालय के पास उत्तर पुस्तिका की स्टॉक रजिस्टर में भी दर्ज नहीं है कि उत्तर पुस्तिका कहां गई और कहा है. इस पूरे मामले को लेकर सरगुजा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रेमप्रकाश सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.