सूरजपुर मर्डर केस : एनएसयूआई ने जारी की पदाधिकारियों की सूची, कहा – आरोपी कुलदीप साहू का NSUI से कोई संबंध नहीं
रायपुर। सूरजपुर की घटना में आरोपी कुलदीप साहू को NSUI का पदाधिकारी बताया जा रहा है, जिसे एनएसयूआई ने भ्रामक बताया है. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय और सूरजपुर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने कहा कि कुलदीप साहू NSUI के किसी भी पद पर नहीं है. उन्होंने सूरजपुर जिले की सभी नियुक्तियों की कॉपी भी जारी की है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सूरजपुर की घटना दुर्भाग्यजनक है. इस घटना में जो भी दोषी है, उन पर कड़ी से बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
सूरजपुर के NSUI जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने कहा कि आज सूरजपुर में घटित घटना को NSUI के नाम से जोड़ा जा रहा है, जो गलत है. आज तक मैने जितना नियुक्ति आदेश जारी किया है उसमें कुलदीप साहू का नाम कही भी अंकित नहीं है. भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस को जबरदस्ती अंधेरे में ढकेला जा रहा है.
बता दें कि कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर रिंग रोड के पास किराए के मकान में पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख (16 वर्ष) के साथ रह रहे थे. रविवार रात प्रधान आरक्षक पेट्रोलिंग से वापस लौटे तो देखा कि घर खून से सना था. घर से पत्नी और बेटी गायब थी, जिनकी लाश सूरजपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में खेत के नहर में अर्धनग्न अवस्था में मिली. इस वारदात को अंजाम देने के बाद जिलाबदर रह चुके आदतन बदमाश कुलदीप साहू फरार हो गया है. बताया जा रहा कि आरोपी की पहचान एनएसयूआई में पूर्व जिला पदाधिकारी रह चुका है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.