Special Story

बदमाशों का तांडव : कार और अन्य वाहनों को किया आग के हवाले, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

बदमाशों का तांडव : कार और अन्य वाहनों को किया आग के हवाले, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

ShivFeb 24, 20251 min read

बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे…

देश-विदेश के निवेशकों और जीआईएस प्रतिभागियों के समक्ष विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की सराहना

देश-विदेश के निवेशकों और जीआईएस प्रतिभागियों के समक्ष विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की सराहना

ShivFeb 24, 20251 min read

भोपाल। राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट…

निवेश, उद्योग और व्यापार अब भोपाल की पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

निवेश, उद्योग और व्यापार अब भोपाल की पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivFeb 24, 202510 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों के साथ चार एमओयू हस्ताक्षरित

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों के साथ चार एमओयू हस्ताक्षरित

ShivFeb 24, 20253 min read

भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में 24 फरवरी को मध्यप्रदेश के…

मध्यप्रदेश: सड़क अधोसंरचना में ऐतिहासिक निवेश, एक लाख करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर

मध्यप्रदेश: सड़क अधोसंरचना में ऐतिहासिक निवेश, एक लाख करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर

ShivFeb 24, 20252 min read

भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 के प्रथम…

सबसे सस्ती बिजली बनाने में मध्यप्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सबसे सस्ती बिजली बनाने में मध्यप्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivFeb 24, 20254 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश…

February 24, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सूरजपुर हत्याकांड : बैज, महंत, बघेल ने सरकार को घेरा, गृहमंत्री शर्मा ने कहा- आरोपी की तस्वीर कांग्रेस नेताओं के साथ, कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं…

रायपुर।  सूरजपुर में हिंसक घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. राजीव भवन जगदलपुर में आयोजित पत्रवार्ता में पीसीसी चीफ ने कहा, भाजपा ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा है कि ये क्या हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में? लगने लगा है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे प्रदेश से कानून नाम की चीज समाप्त हो चुकी है. उन्होंने लोगों से शांति की अपील भी की है. बघेल के बयान पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि आरोपी की तस्वीर कांग्रेस नेताओं के साथ है. कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं है.

दीपक बैज ने सूरजपुर घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने सरकार को चुल्लूभर पानी में मर जाने तक की बात कह दी. साथ ही बैज ने सीएम साय से गृह मंत्री विजय शर्मा को बर्खास्त करने की भी मांग की है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि ये क्या हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में? लगने लगा है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे प्रदेश से कानून नाम की चीज समाप्त हो चुकी है. सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई. उसी हत्यारे ने इस घटना से पहले एक आरक्षक पर गर्म तेल उड़ेला था. जनता के मन में कानून व्यवस्था और सरकार से पूरी तरह विश्वास इस कदर उठ चुका है कि जनता अब स्वयं न्याय करने निकल पड़ी है.

भूपेश बघेल ने की शांति बनाए रखने की अपील

बघेल ने कहा, घरों में आगजनी की घटनाएं सुनकर व्यथित हूं. कवर्धा के लोहारीडीह में भी यही हुआ था. इससे पहले लोगों ने कलेक्ट्रेट में आग लगा दी थी. उन्होंने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि वे कानून व्यवस्था अपने हाथों में न लें. शासन प्रशासन से स्थिति नियंत्रित करने की अपेक्षा है.

चरणदास महंत बोले – प्रदेश में अपराधी बेखौफ

सूरजपुर घटना पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि ये है विष्णु का सुशासन…? सूरजपुर कोतवाली में प्रधान आरक्षक की पत्नी और नन्ही बेटी की हत्या बेहद दुःखद, हृदय विदारक है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. महंत ने आगे कहा, ये छग की बेलगाम कानून व्यवस्था का जीवंत प्रमाण है. फिर से दो बेगुनाहों की बली चढ़ गई. अब आप खुद सोचिए जहां कानून के रखवाले का परिवार ही सुरक्षित नहीं रहा, वहां आम जनों का क्या होगा.? प्रदेश में अपराधी बेखौफ है. भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है. आम लोगों की सुरक्षा भी नहीं कर पा रही है.

गलत बयानबाजी कर राजनीति कर रहे भूपेश : गृह मंत्री

सूरजपुर की घटना को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल के बयान पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, इससे पहले भूपेश बघेल ने अन्य विषयों से जुड़े मामलों पर नेताओं से जुड़े फोटो शेयर किए थे. अब फोटो आ रहे हैं ये कौन है, किसके साथ खड़े हैं, सब दिख रहा है. अपराधी के साथ भूपेश बघेल का फोटो है. शर्मा ने कहा, जिस तरह से भूपेश बघेल गलत बयानबाजी कर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें अपने गिरेबान पर झांक कर देखना चाहिए.

विजय शर्मा ने कहा, जो आरोपी है उसके घर वालों की सुरक्षा पुलिस वालों ने की है. आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा, इसमें कोई संशय नहीं है. इस घटना के कारण अभी क्या है पूरा पता नहीं चला है इसलिए अधूरा साझा करना सही नहीं है. सूरजपुर में आगजनी की घटना करने की कोशिश की गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया है. लोहारीडीह, बलौदाबाजार की घटना से जोड़ेंगे तो उसमें भी पुलिस ने काम किया है. कानून के हाथ लंबे हैं. गुनहगार कोई भी हो पुलिस उस तक पहुंचेगी.

गृहमंत्री शर्मा ने कहा, पुलिस का मनोबल ठीक है. पुलिसिंग ठीक है, लेकिन इनको समझने की जरूरत है. ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहिए. हर एक मौत पर राजनीति करना अच्छा नहीं है. मुझे ऐसा नहीं लगता कि कोई षड्यंत्र है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से सब कुछ कंट्रोल में है.

घटनाओं के पीछे कहीं षड्यंत्र तो नहीं : विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ का तासीर ऐसा नहीं है, लेकिन एक के बाद एक घटना हो रही है, इसके पीछे का क्या कारण है ? इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा, कही षड्यंत्र तो नहीं है, लेकिन पुलिस ने सब कंट्रोल कर लिया है. पहले भी घटनाएं हुई है. बिरनपुर, भिलाई और कवर्धा में घटनाएं हुई. पहले किस तरह की कार्रवाई होती थी, क्या जो जिम्मेदार थे उस पर कार्रवाई हुई है. इस पर शर्मा ने कहा, तह तक जाकर देखिए, सब समझ में आ जाएगा. पहले और अब की पुलिसिंग में अंतर आपको समझ में आ जाएगा.

ये है पूरा मामला

बता दें कि कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर रिंग रोड के पास किराए के मकान में पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख (16 वर्ष) के साथ रह रहे थे. रविवार रात प्रधान आरक्षक ​​​​​पेट्रोलिंग से वापस लौटे तो देखा कि घर खून से सना था. घर से पत्नी और बेटी गायब थी, जिनकी लाश सूरजपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में खेत के नहर में अर्धनग्न अवस्था में मिली. इस वारदात को अंजाम देने के बाद जिलाबदर रह चुके आदतन बदमाश कुलदीप साहू फरार हो गया है. बताया जा रहा कि आरोपी की पहचान एनएसयूआई में पूर्व जिला पदाधिकारी रह चुका है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.