Special Story

May 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

शिक्षक और स्कूल भवन की मांग को लेकर पालकों के साथ छात्र निकले पदयात्रा पर, SDM और BEO ने तत्काल शिक्षक की व्यवस्था कर भेजा वापस

गरियाबंद।  जिले के मैनपुर में बेहतर शिक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर छात्र आय दिन आंदोलन कर रहे हैं. इधर मुख्यालय के हायर सेकेंडरी का मसला प्रशाशन सुलझाने में लगी हुई है. वहीं जिले के गांव भाठापानी में आज शिक्षक और स्कूल भवन की मांग को लेकर प्राइमरी-मिडिल के 25 से अधिक छात्र और उनके पालकों ने मोर्चा खोल दिया. अपनी मांगों को लेकर छात्र अपने पालकों के साथ गांव से जिला मुख्यालय तक पदयात्रा तक ज्ञापन सौंपने निकले थे, जिससे सकते में आकर शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में उनकी शिक्षक की मांग पूरी कर उनकी पदयात्रा को रोका.

जानकारी के मुताबिक, मिडिल स्कूल के शिक्षक को अपने मूल शाला से हटा कर अन्यत्र पदस्थ कर दिया गया है. इसके अलावा स्कूल के भवन भी जर्जर हो गए हैं. स्कूल भवन के लिए मंजूरी मिलने के बावजूद अब तक भवन नहीं बना है.

पदयात्रा की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली, एसडीएम और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पदयात्रा को बीच में ही रोका और तुरंत एक शिक्षक की व्यवस्था की गई, जिसके बाद छात्रों ने अपनी पदयात्रा समाप्त की. हालांकि स्कूल भवन का मामले को लेकर प्रशासन का कहना है कि स्कूल भवन की मंजूरी के लिए फाइल भेजी गई है. स्वीकृति मिलने के बाद भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा.