Special Story

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री से किया मुलाकात, स्वास्थ्य संस्थाओं का ओपीडी समय एक पाली में करने की मांग की

रायपुर।     छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से महानदी भवन मंत्रालय नया रायपुर मे भेंट किया। इस दौरान कर्मचारी संघ द्वारा मांग की गई कि राज्य के स्वास्थ्य संस्थाओं का ओपीडी समय एक पाली में किया जाए।

संघ के महामंत्री अश्वनी गुर्देकर ने बताया कि, माननीय श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री महोदय को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि 5 वर्ष पूर्व भाजपा शासन काल में स्वास्थ्य संस्थानों में एक पाली में ओपीडी सेवा संचालित किया जा रहा था, जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कार्य करने में सुविधा हो रही थी एवं मरीज को सुलभ स्वास्थ्य सेवा मुहैया हो रही थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार द्वारा मनमानी फैसला लेते हुए दो पाली में ओपीडी सेवा का संचालन किया जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी बुरा प्रभाव पड़ रहा है एवं कर्मचारियों को भारी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। दो पाली की सुविधा सरकार द्वारा संभवत बीएसपी इत्यादि के अस्पतालों को देखकर किया गया था लेकिन सरकार को यह ध्यान में रखना चाहिए कि बीएसपी के कर्मचारी निवास कॉलोनी बीएसपी के अस्पताल सभी जगह एक ही स्थान पर मुहैया है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को ऐसी कोई सुविधा नहीं है उन्हें तो अस्पताल और घर में बहुत अंतर होता है कई अनेक कर्मचारी ऐसे हैं जो 5000-10000 में नौकरी करते हैं वह दो बार कैसे ड्यूटी आएंगे जाएंगे सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही द्वितीय पाली में मरीजों की संख्या बहुत ही कम न के बराबर है l महोदय से मांग की गई है कि 5 वर्ष पूर्व की भांति स्वास्थ्य सेवाओं के ओपीडी समय में परिवर्तन कर ओपीडी का समय एक पाली में किया जाए जिससे स्वास्थ्य कर्मियों को महिलाओं को हो रही असुविधा कम हो और एवं उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण उपयोग होवे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा संरक्षक ओपी शर्मा, अश्वनी गुर्देकर, प्रदीपी सरकार, राजेंद्र यादव, एस. एस. सोनी, एसपी देवांगन, चेतन सिन्हा, हरि शंकर साहू, देवेंद्र साहू, संतोष गिरी गोस्वामी, नरेश कुमार पटेल , सुभाष सहारे, समीरा टंडन, धनेश्वरी साहू, एल पी बनर्जी, राजेंद्र सिंह, सौरभ साहू आदि बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।