Special Story

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी सिलाई केंद्र का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी सिलाई केंद्र का किया शुभारंभ

ShivApr 20, 20252 min read

रायपुर।  उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण…

April 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छुट्टी के दिनों में खुले रहेंगे स्टेट जीएसटी कार्यालय, राज्य कर आयुक्त ने जारी किया आदेश

रायपुर।  फाइनेंशियल ईयर के अंतिम दिनों छुट्टी के दिन भी स्टेट जीएसटी कार्यालय खुले रहेंगे. रविवार और सोमवार को स्टेट जीएसटी दफ्तर खुले रहेंगे. सोमवार को ईद के दिन भी दफ्तर में कामकाज होगा। इसके लिए राज्य कर आयुक्त ने सभी संभागों के राज्य कर संयुक्त आयुक्त को आदेश जारी किया है.

आदेश में लिखा है कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने एक सर्कुलर में कहा है कि 29, 30 और 31 मार्च को सीजीएसटी के दफ्तर खुले रहेंगे और इनमें सामान्य कामकाज होगा. राज्य कर (जीएसटी) विभाग के अंतर्गत सभी संभागीय एवं अधीनस्थ वृत्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 29, 30 और 31 मार्च को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा.

वित्त मंत्रालय का आदेश, छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे जीएसटी दफ्तर

वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने भी छुट्‌टी के दिनों में सेंट्रल जीएसटी कार्यालय खुले रखने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि फाइनेंशियल ईयर के अंतिम दिनों 29, 30 और 31 मार्च को सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर खुले रहेंगे.