Special Story

PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुर्सी पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुर्सी पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ShivMay 12, 20252 min read

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से बड़ी खबर…

तीनों सेनाओं के DGMO की प्रेस ब्रीफिंग, ऑपरेशन सिंदूर और मौजूदा हालात पर दे रहे जानकारी

तीनों सेनाओं के DGMO की प्रेस ब्रीफिंग, ऑपरेशन सिंदूर और मौजूदा हालात पर दे रहे जानकारी

ShivMay 12, 20251 min read

नई दिल्ली।  भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री…

May 12, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

मुंबई।    स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में अपने फैसले की जानकारी दी।

विराट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है — शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।

जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है — लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।

मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं — खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। 269, साइनिंग ऑफ।”

विराट की इंस्टाग्राम पोस्ट

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित के संन्यास लेने के 5 दिन बाद विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट से विदाई ले ली है। इस तरह स्टार बल्लेबाज के 14 साल के लंबे युग का अंत हो गया है। 269 विराट की टेस्ट कैप का नंबर है।

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है कोहली

विराट कोहली ने 20 जून 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और आखिरी मुकाबला उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला, जो सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला गया था। अपने 14 साल के टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने 129 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए। इसमें सात दोहरे शतक समेत कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। 13 बार वे इस फॉर्मेट में नाबाद रहे। 1027 चौके और 30 छक्के उन्होंने अपने टेस्ट करियर में जड़े।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की और 17 में हार का सामना किया। टीम ने इस दौरान 11 मैच ड्रॉ भी खेले। विराट की जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा जो पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली, एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों से ज्यादा है। कोहली की कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा समय तक टेस्ट में नंबर एक टीम रहने का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही टीम ने विदेशी जमीन पर कई इतिहास रचे।

कोहली के बाद सबसे ज्यादा जीत में धोनी का नंबर आता है। माही की कप्तानी में भारत ने 60 टेस्ट में से 27 मैच जीते। रोहित ने भारत के लिए 24 टेस्ट में कप्तानी की और इसमें से टीम 12 टेस्ट जीती। नौ में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। तीन टेस्ट ड्रॉ रहा।

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की लिस्ट

खिलाड़ीमैचजीतेहारेटाईड्रॉजीत %
विराट कोहली68401701158.82
महेंद्र सिंह धोनी60271801545.00
सौरव गांगुली49211301542.85
मोहम्मद अजहरुद्दीन47141401929.78
सुनील गावस्कर479803019.14
मंसूर अली खान पटौदी4091901222.50
कपिल देव344712211.76
राहुल द्रविड़258601132.00
सचिन तेंदुलकर254901216.00
रोहित शर्मा241290350.00

कोहली T20I से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। विराट अब रोहित के साथ सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।