Special Story

साय कैबिनेट की बैठक रविवार को

साय कैबिनेट की बैठक रविवार को

ShivFeb 28, 20251 min read

रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार 02…

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन, धान समिति प्रबंधक निलंबित

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन, धान समिति प्रबंधक निलंबित

ShivFeb 28, 20251 min read

सरगुजा।  अमेरा धान समिति के प्रबंधक जगदीश राजवाड़े पर निलंबन…

February 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत में तीन नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया था. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. वहीं इस मामले में कुसमी TI जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया गया है. लापरवाही बरतने पर SP ने यह कार्रवाई की है.

बता दें कि बलरामपुर जिले के दहेजवार पंचायत के बंद पड़े फ्लाई ऐश ईट भट्टे के पास 3 नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि आज सुबह दहेजवार से कुछ लोग ईट भट्टे के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने वहां आसपास नर कंकाल के टुकड़े बिखरे मिले थे. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं एक युवक ने आशंका जताई है कि यह नर कंकाल उसकी लापता मौसी, भाई और बहन का है. बता दें कि यह दावा करने वाले युवक का नाम बिट्टू श्रीवास है. जो जशपुर के कुनकुरी का रहने वाला है.

बिट्‌टू श्रीवास ने बताया कि उसकी मौसी कौशल्या ठाकुर (उम्र 36 साल) बीते 27 सितंबर को अपनी बेटी बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (उम्र 17 साल) और बेटा मिंटू ठाकुर (उम्र 5 साल) के साथ बाजार जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद से तीनों लापता है। बिट्टू ने बताया कि मौसी कौशल्या के पति सूरजदेव ठाकुर और परिजनों ने तीनों की झारखंड और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में तलाश की, जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने 1 अक्टूबर को तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई, लेकिन अब तक उनका कही भी पता नहीं चल सका है।

झारखंड के रहने वाले शख्स पर हत्या की आशंका

बिट्टू ने बताया कि ग्रामीणों इस बीच उन्हें जानकारी मिली की झारखंड में गढ़वा जिले के बरगढ़ में रहने वाले आरिफ अंसारी का कौशल्या के घर में आना जाना लगा रहता था। इसके बाद कौशल्या के पति सूरजदेव ठाकुर ने शक के आधार पर उसके खिलाफ कुसुमी थाने में शिकायत दर्ज कराई। बिट्टू ने बताया की जब पुलिस ने आरिफ ने इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपने भाई मुख्तार अंसारी पर शक जताया है। बहरहाल पुलिस सूरजदेव ठाकुर को लेकर बलरामपुर गई है। अगर तीनों के नर कंकाल गुमशुदा महिला और बच्चों से मेल खाते हैं तो उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।