फ्लाईओवर के नीचे बनेगा स्पोर्ट्स जोन
रायपुर- रायपुर फ्लाई ओवर के नीचे नगर निगम प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स जोन तैयार करने जा रहा है। पंडरी और तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे के नीचे किक्रेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल खेलने की व्यवस्था होगी। करीब 4000 स्क्वायर फीट में इसका एरिया होगा। रायपुर कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने बताया कि अगले 15 से 20 दिनों में यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड पार्षद और MIC सदस्य आकाश शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में एक भी खेल का मैदान नहीं है। जिसके कारण वार्ड के बच्चों को खेलने के लिए दूसरे मैदान जाना पड़ता है। पंडरी में स्पोर्ट्स जोन बनने के बाद वार्ड के बच्चे और खिलाड़ियों के नई सुविधा मिलेगी।
रायपुर के एक्सप्रेस वे के नीचे अवैध ठेले और गुमटियों का कब्जा हुआ करता था। लेकिन अब उस जगह को रेलिंग से घेरकर वहां स्पोर्ट्स जोन तैयार किया जा रहा है। बिज्र के नीचे घेरा करके वहां मिट्टी डाली गई है। जल्द ही इस जगह पर सार्वजनिक खेल परिसर तैयार हो जाएगा। कोर्ट तैयार होने के बाद उसका संचालन समिति करेगी।
रायपुर नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने बताया कि स्पोर्ट्स जोन पंडरी और तेलीबांधा एक्सप्रेस वे फ्लाई ओवर के नीचे बनाया जाएगा। कोर्ट तैयार होने के बाद दोनों साइड को जमीन से फ्लाई ओवर की ऊंचाई तक कवर जाएगा ताकि खेल के दौरान बॉल या शटल बाहर न जाए।
वहीं पूरा कैंपस कलर फूल होगा और यहां पेंटिंग भी की जाएगी और स्पोर्ट्स जोन में बड़े खिलाड़ियों की भी पेंटिंग तैयार करवाई जाएगी। कमिश्नर ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे दो जगह तैयार किया जा रहा है। इसके बाद जिन स्थानों पर फ्लाई ओवर है वहां भी इसे लागू किया जा सकता है।