खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पैरा आर्मरेस्टलिंग खिलाड़ी श्रीमंत झा को किया सम्मानित, दृढ़ता और जज्बे को सराहा …
नई दिल्ली। पैरा एशियाई आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर श्रीमंत झा ने एशिया कप पैरा आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. एशिया कप पैरा आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप 19 से 26 अक्टूबर को भारत के मुंबई में आयोजित होने वाला है. भारत लौटने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में श्रीमंत झा को सम्मानित किया है. खेल मंत्री ने कहा देश के साथ-साथ आप छत्तीसगढ़ राज्य का भी नाम रोशन कर रहे हैं.
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने श्रीमंत झा के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. मांडविया ने कहा, आपने भारत को बहुत गौरव दिलाया है और लाखों युवा खिलाड़ियों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. पूरे देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है. यह जीत आपकी दृढ़ता,और अदम्य जज्बे का प्रमाण है. आपने भारत को बहुत गौरव दिलाया है और लाखों युवा पंजा कुश्ती खिलाड़ी को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया है.