Special Story

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘छावा’ हिंदी फिल्म को किया टैक्स फ्री घोषित

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘छावा’ हिंदी फिल्म को किया टैक्स फ्री घोषित

ShivFeb 26, 20252 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक वीर गाथा पर…

February 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

फोर्स के लिए मालवाहक का उपयोग करने पर एसपी ने कैंप प्रभारी को दी अंतिम चेतावनी, वाहन का काटा चालान

कवर्धा-  कवर्धा जिले में पिकअप खाई में गिरने से 19 लोगों की मौत हुई थी. सभी मृतक सेमरहा गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद पुलिस जहां एक ओर पिकअप गाड़ियों में सवार लोगों पर कार्रवाई कर वाहवाही लूट रही है. वहीं पुलिस के जवान मालवाहक गाड़ी से एक जगह से दूसरी जगह जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे. एसपी अभिषेक पल्लव ने मालवाहक वाहन का चालान कटवाया. साथ ही कैंप प्रभारी को नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी.

पुलिस अधीक्षक पल्लव ने वाहन शाखा प्रभारी एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी/कैंप प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि यदि इस प्रकार का कृत किसी भी थाना/ चौकी/कैंप प्रभारी द्वारा माल वाहक वाहन पर पुलिस का मूवमेंट एक स्थान से दूसरे स्थान पर कराया गया तो उनकी खैर नहीं होगी. माल वाहक वाहन कुछ थाना/ चौकी/ पुलिस बेस कैंप में केवल राशन सामग्री व अन्य सामग्री के परिवहन के लिए उपलब्ध कराया गया है, न की फोर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर किसी भी ड्यूटी के दौरान मूवमेंट करने के लिए है.

एसपी ने कहा, कैंप प्रभारी ने इमरजेंसी को देखते हुए जिस माल वाहक वाहन पर राशन सामग्री कैंप तक पहुंचा था, उसी वाहन पर तत्काल फोर्स को रवाना कर दिया गया था. इसके लिए उन्हें अंतिम चेतावनी नोटिस देते हुए वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है. साथ ही जिले के सभी पुलिस के अधिकारी और जवानों को स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हुए लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है.