Special Story

सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का हैं सशक्त माध्यम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का हैं सशक्त माध्यम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 1, 20254 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टूरिज्म हट का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टूरिज्म हट का किया शुभारंभ

ShivMay 1, 20251 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले के आइलैंड…

महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी

महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी

ShivMay 1, 20251 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज…

May 1, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

SP अंकिता शर्मा ने सुशासन त्यौहार में मिले शिकायतों को लेकर TI-अधिकारियों की ली बैठक, तत्काल निवारण के दिए आदेश

सक्ती। SP अंकिता शर्मा ने आज समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की समन्वय बैठक ली. पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देशों का पालन करते हुए इस बैठक में एसपी शर्मा ने राज्य शासन द्वारा चलाए गए सुशासन त्यौहार के मद्देनजर शिकायत निवारण, अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने करने के लिए विस्तृत समीक्षा की.

इस बैठक में सबसे पहले नए कानूनों के क्रियान्वयन से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें निम्न विषयों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया:

• 60/90 दिवस के भीतर चालान प्रस्तुत करना, जो कि सक्ती जिले में १००% कंप्लायंस पाया गया. 

• अभियोजन शाखा के साथ बेहतर समन्वय

• शासकीय कर्मचारियों से विधिक मामलों में सहयोग- पटवारी, मेडिकल टीम, तहसीलदार, एसडीएम, आदि. 

• मेडिकल टीम के साथ पीड़ित/आरोपी के परीक्षण व उपचार में समन्वय/ 

इसके बाद बैठक में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की गई, जिसमें इन बिंदुओं पर चर्चा हुई:

-प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति भंग की आशंका वाले व्यक्तियों पर की गई कार्रवाई, निरोधात्मक धाराओं के अंतर्गत की गई कार्यवाही एवं निगरानी बदमाशों पर नियंत्रण के प्रयासों की जानकारी ली गई. 

-नवीन गुंडे बदमाशों की फाइल खोलने हेतु प्रस्ताव का आकलन किया गया. 

-NDPS एवं आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी करवाई हेतु निर्देशित किया गया.

ट्रैफिक संबंधी नियमों के पालन की स्थिति की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. समस्त थाना प्रभारियों को ट्रैफिक नियमन में सुधार हेतु नियमित अभियान चलाने, प्रमुख चौराहों पर यातायात कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने और आमजन को ट्रैफिक शिक्षा देने के निर्देश दिए गए.

 -“एविडेंस बेस्ड” एमवी एक्ट की करवाई हेतु निर्देशित किया गया- अधिक दुर्घटना क्षेत्र में अधिक स्वाट बेल्ट, हेलमेट, ड्रिंक एंड ड्राइव की करवाई. 

-पिक अप एवं ट्रेक्टर में सवारी लोड करने पर करवाई साथ ही चालक के लाइसेंस निरस्त करने हेतु प्रस्ताव भेजने को आदेशित किया गे. 

इसी क्रम में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम “चलित थाना-  संवाद 2.0” की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने, शिकायतों के त्वरित निराकरण एवं पुलिस की जनता में विश्वास बढ़ाने हेतु इन प्रयासों को और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की बात कही.

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला के निर्देशन एवं सुझाव अनुसार, पुलिस अधीक्षक सक्ती सुअंकिता शर्मा द्वारा कैप्सूल कोर्स डिज़ाइन कर स्वयं फर्स्ट लेवल फील्ड ऑफिसर्स को BNSS की धारा- 356 ट्रायल इन एब्सेंशिया (अनुपस्थित अभियुक्त के विरुद्ध परीक्षण) तथा NATGRID (नेट ग्रिड) के संदर्भ में अधिकारियों को क्रियान्वयन एवं उपयोगिता के संदर्भ में ट्रैनिंग दी गई तथा उनके समुचित उपयोग की अपेक्षा की गई.

बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया. थाना चौकी प्रभारी फगुरम एसआई तिवारी को तीन लापता बच्चों को जारसुगुड़ा से सकुशल बरामद करने के लिए प्रशंसा सहित इनाम प्रदान किया गया, यह बच्चे ट्रेन में बैठकर खरसिया से आगे लोगो से पैसे माँगते हुए बढ़ गए थे, जिन्हें कैमरे के माध्यम से चेस करते हुए एवं स्टेशन पर पूछताछ करते हुए एएसआई एवं चौकी की टीम के द्वारा तत्परता दिखाते  हुए झारसुगुड़ा CWC से बरामद किया गया. इसी प्रकार, नगर्दा थाना प्रभारी एसआई राजपूत को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत एवं सराहना प्रदान की गई. एएसआई वर्मा चौकी प्रभारी छपोरा को एमवी एक्ट में उत्कृष्ट करवाई हेतु पुरस्कृत किया गया.