Special Story

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025: कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का किया गठन, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025: कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का किया गठन, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

ShivJan 20, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों…

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024: ब्राह्मण समाज ने बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारियों से की मुलाक़ात, टिकट के लिए ठोकी दावेदारी

रायपुर।   भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में आम चुनाव के साथ ही विभिन्न राज्यों की 47 सीटों पर उप चुनाव की भी घोषणा कर कर दी है. छत्तीसगढ़ की एक मात्र सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा में भी उपचुनाव होना है. इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज ने नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8 बार से चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन अब उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी तारीखों के एलान के बाद ब्राम्हण समाज ने आज बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर समाज से ही किसी व्यक्ति को टिकट देने की मांग की.

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के टिकट के लिए ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अरुण शुक्ला की अध्यक्षता में सैकड़ों लोग आज भाजपा कार्यालय कुशभाउ ठाकरे परिसर पहुंचे और पवन साय समेत तमाम नेताओं से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इसी तरह राजीव भवन में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर दक्षिण विधानसभा सीट पर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने की मांग की.

ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अरुण शुक्ला ने इस दौरान बताया कि रायपुर दक्षिण सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या अधिक है. यदि पार्टी ब्राह्मण प्रत्याशी को मौका देती है तो निश्चित हमे विश्वास है, हम जीतकर आएंगे.

कब होंगे चुनाव ?

रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव होगा, और इसके परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. निर्वाचन आयोग द्वारा समय पर चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. इस उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित अन्‍य राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.