Special Story

महापौर तथा पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव

महापौर तथा पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव

ShivMar 1, 20252 min read

रायपुर।   उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण…

विक्रमोत्सव 2025 : आर्ष भारत प्रदर्शनी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया अवलोकन

विक्रमोत्सव 2025 : आर्ष भारत प्रदर्शनी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया अवलोकन

ShivMar 1, 20251 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा…

प्लेसमेंट के बाद विद्यार्थी प्रगति करें, सुयोग्य नागरिक बनें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्लेसमेंट के बाद विद्यार्थी प्रगति करें, सुयोग्य नागरिक बनें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMar 1, 20252 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि टीआईटी संस्थान…

महापौर के बेटे समेत 5 लोगों को मिली जमानत, सड़क पर केक काटने पर हुई थी गिरफ्तारी

महापौर के बेटे समेत 5 लोगों को मिली जमानत, सड़क पर केक काटने पर हुई थी गिरफ्तारी

ShivMar 1, 20251 min read

रायपुर।  सड़क पर केक काटने के मामले में गिरफ्तार रायपुर…

March 1, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, डुसेन और क्लासेन ने जड़ी फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क।   चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ अब दक्षिण अफ्रीका ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है।

कराची में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन मार्को यानसेन और वियान मुल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 38.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और रासी वान डेर डुसेन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 29.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए और मैच में आसान जीत दर्ज कर ली।

इंग्लैंड के लिए रूट ने खेली सबसे बड़ी पारी

आज के मुकाबले में इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 25, बेन डकेट ने 24, कप्तान जोस बटलर ने 21, हैरी ब्रूक ने 19, जेमी ओवरटन ने 11, लियाम लिविंगस्टोन ने 9, फिल सॉल्ट ने 8 और आदिल राशिद ने 2 रन बनाए। वहीं, साकिब महमूद 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन और वियान मुल्डर के अलावा केशव महाराज को 2 विकेट मिले, जबकि लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा को 1-1 विकेट मिला।

क्लासेन और डुसेन के बीच हुई 127 रनों की साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ट्रिस्टन स्टब्स और रियान रिक्लेटन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को 47 रन के स्कोर पर दो झटके दिए थे, लेकिन क्लासेन और डुसेन ने तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की।

रासी वान डेर डुसेन ने 87 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 64 रन जड़े, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 29.1 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 और आदिल राशिद ने 1 विकेट लिया।

सेमीफाइनल की सभी चार टीमें हुई तय

बता दें कि भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, यह कल तय होगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे मुकाबला खेलेगी, क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल ग्रुप ए का आखिरी मैच खेला जाना है।

कल के मैच में अगर भारत जीत दर्ज करता है तो वह 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगा और उसका मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि न्यूजीलैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी।