कांकेर मुठभेड़ में घायल जवान खतरे से बाहर, गृहमंत्री शर्मा ने कहा – कोई भी माध्यम हो, नक्सलियों से बात करने तैयार है सरकार
रायपुर- डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर कांकेर मुठभेड़ में घायल जवानों का हालचाल जाना. घायल जवानों के खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, खून बहाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. आज भी हम बात करने के लिए तैयार हैं. नक्सली जितने लोग भी आए हम बात करने के लिए तैयार हैं. जिस माध्यम से बात करना चाहते हैं हम करेंगे.
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, बगैर रणनीति के इतनी बड़ी सफलता नहीं मिलती. अब रणनीति को उजागर नहीं किया जा सकता है. सालों बाद इतनी बड़ी सफलता मिली है. 29 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. दो जवानों को हॉस्पिटल लाया गया है, जहां इलाज जारी है. दोनों जवान के पैर में गोली लगी है. डॉक्टरों से हाल चाल जाना तो डॉक्टरों ने ख़तरे से बाहर बताया है. डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा, 2010 अप्रैल का महीना था और 76 जवान शहीद हुए थे. ऐसे में दिल्ली में कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर मिठाइयां बाटी थी.
डॉक्टर प्रीतम अग्रवाल ने बताया, सूर्यकांत DRG के जवान के दोनों जांघ में गोली लगी है. BSF जवान रमेश चंद्रा के घुटने के नीचे गोली लगी है. दो जवान के पैर में गोली आर पार हुई है. इलाज में कई विभाग के डॉक्टर एवं अन्य टीम जुटी है. अर्थों सर्जन, आयीसीयू केयर की टीम इलाज में तैनात हैं. दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.