Special Story

रिश्वतखोर निरीक्षक, हेड़ कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार, एसीबी ने नगदी लेते तीनों को रंगे हाथ पकड़ा

रिश्वतखोर निरीक्षक, हेड़ कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार, एसीबी ने नगदी लेते तीनों को रंगे हाथ पकड़ा

ShivJan 24, 20252 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी ने रिश्वत लेते तीन अधिकारी, कर्मचारियों को…

पुलिस ने नष्ट किया 346 किलो गांजा, जीपीएम एसपी की मौजूदगी में ड्रग डिस्पोजल कमिटी ने किया नष्टीकरण

पुलिस ने नष्ट किया 346 किलो गांजा, जीपीएम एसपी की मौजूदगी में ड्रग डिस्पोजल कमिटी ने किया नष्टीकरण

ShivJan 24, 20252 min read

जीपीएम।   गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमिटी…

January 25, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

शासकीय भवनों की छतों पर लगेगा सोलर प्लांट, क्रेड़ा करायेगा सर्वे, ऊर्जा सचिव ने ली बैठक, ये लिये फैसले

रायपुर-    छतों पर सोलर प्लांट लगाने की केंद्र योजना को छत्तीसगढ़ में रफ्तार देने की कवायद में क्रेडा जुट गया है। आज इस योजना को लेकर बड़ी बैठक ऊर्जा सचिव ने ली। बैठक में बैठक में NTPC विद्युत व्यापार निगम तथा क्रेडा के अधिकारियो से शासकीय भवनों की छतों पर सोलर पॉवर प्लाट लगाने हेतु विभिन्न मॉडलों पर चर्चा की गई। 100 किलोवाट एवं इससे अधिक क्षमता के संयंत्र NTPC द्वारा रेस्को मोड अंतर्गत तथा शेष संयंत्र क्रेडा द्वारा स्थापित किये जाने पर प्रारंभिक सहमति दी गई।

दरअसल प्रदेश के शासकीय भवनों के विद्युत देयकों में कमी लाने एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भवनों की छतों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप सयंत्रों की स्थापना हेतु राज्य शासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। इस दिशा में गति लाने हेतु 5 जून 2024 को मंत्रालय में सचिव ऊर्जा विभाग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में NTPC विद्युत व्यापार निगम तथा क्रेडा के अधिकारियो से शासकीय भवनों की छतों पर सोलर पॉवर प्लाट लगाने हेतु विभिन्न मॉडलों पर चर्चा की गई।

100 किलोवाट एवं इससे अधिक क्षमता के संयंत्र NTPC द्वारा रेस्को मोड अंतर्गत तथा शेष संयंत्र क्रेडा द्वारा स्थापित किये जाने पर प्रारंभिक सहमति दी गई। तदानुसार क्रेडा को आवश्यक सर्वे कराए जाने हेतु निर्देश दिये गए। उक्त बैठक में मुकेश कुमार बंसल, वित्त सचिव,  पी. दयानंद, ऊर्जा सचिव, राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (क्रेडा) एवं ऊर्जा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ NIPC विद्युत व्यापार निगम, विद्युत वितरण कंपनी तथा क्रेडा के अधिकारी उपस्थित रहे।