Special Story

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पर हमला, बाल-बाल बचीं उम्मीदवार

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पर हमला, बाल-बाल बचीं उम्मीदवार

ShivFeb 23, 20251 min read

कोटा।  न्यायधानी के कोटा क्षेत्र में आज कांग्रेस समर्थित जनपद…

महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद 27 फरवरी को लेंगे शपथ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिगण भी होंगे शामिल…

महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद 27 फरवरी को लेंगे शपथ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिगण भी होंगे शामिल…

ShivFeb 23, 20252 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे…

February 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले के खिलाफ रायपुर के गांधी मैदान में कांग्रेस द्वारा किया गया मौन प्रदर्शन

रायपुर।     प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शाम 5 बजे रायपुर शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा के इशारे पर असम बीजेपी के गुंडों द्वारा किए गए हमले जिसमे यात्रा में चल रहे गाड़ियों पर तोड़फोड़, बैनर पोस्टर को फाड़ने, वाहनों में लगे स्टिकर को फाड़ने, नेताओं के गाड़ी में पानी फेकने की हरकत के खिलाफ आज बीजेपी असम के गुंडाराज के खिलाफ रायपुर के गांधी मैदान स्तिथ गांधीजी की मूर्ति के समक्ष मौन प्रदर्शन किया।


यह भी ज्ञात हो कि राहुल गांधी को सुबह श्री श्री शंकर देव सत्रा मंदिर में दर्शन हेतु जाने से रोक दिया गया जबकि प्रशासन द्वारा दर्शन हेतु अनुमति दिया गया था जिससे बाद में राहुल गांधी जी के मंदिर पहुँचने पर अनुमति को निरस्त करने की सूचना दिया गया ।

उपरोक्त हरकतों से यह स्पष्ट झलक रहा है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के इशारे पर लोकतंत्र पर हमले किए जा रहे हैं, लोगों को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है और आगामी समयों में भी लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने दृढ़ संकल्पित है और हमेशा रहेगी। इस मौन धरने के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, छाया वर्मा, गिरीश दुबे,उधो राम वर्मा,प्रमोद दुबे,श्री कुमार मेनन शिव सिंह ठाकुर,विनोद तिवारी,सारिक राइस,मदन तालेड़ा,अशोक ठाकुर,संजय सोनी,देव कुमार साहू,प्रशांत टेगड़ी,बाकर अब्बास,राजू सोनी,संगीता दुबे,मदन तालेड़ा,कामराम अंसारी,दाऊलाल साहू,सचिन शर्मा,दिनेश शुक्ला,कमलाकांत जी, विपिन मिश्रा,नन्दकुमार पटेल,पद्मा कहार,मोहसिन खान,शब्बीर खान,साजु थॉमस,योगेश साहू,पुष्पराज बैद,अविनय दुबे,कमलेश नाथवानी,कोमल साहू,देवेंद्र मिश्रा,संतोष पाल,दीपा साहू,मनसा निर्मलकर,संतराम,दिलशाद हुसैन,पप्पू ईरानी,सलीम भाई,सतीश वर्मा, योगेश तिवारी,योगेश साहू, भूपेंद्र साहू, अनीश मनिहार, शंकर बाग, प्रेम बांसोड़, धन सिंह यादव, बालेश्वर सोना, अनुभव शुक्ला शामिल रहे