शिवलिंग में तोड़फोड़, बजरंग दल ने थाने में की नारेबाजी, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। भिलाई के जामुल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड एक के शिव मंदिर में शिवलिंग में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. छग बजरंग दल के सदस्यों और जामुल के निवासियों ने जामुल थाने जाकर नारेबाजी की और मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया, मामला जामुल एसीसी चौक वार्ड एक स्थित बटूकेश्वर महादेव मंदिर है. एक चबूतरे में शिवलिंग के साथ नंदी और शिवजी के त्रिशूल का उपयोग किया गया है. मोहल्ले का रहने वाला मुर्तजा अली नाम के युवक ने शिवलिंग और त्रिशूल को तोड़ने का प्रयास किया है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो बीते बुधवार रात अपने घर से एसीसी चौक की तरफ आ रहा था. उसने देखा कि मुर्तजा भगवान शंकर के चबूतरे में चढ़ा हुआ है. वो पत्थर से शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास कर रहा था. जैसे ही उसने लोगों को देखा तो वो वहां से भागने लगा.
बजरंग दल ने थाने में जमकर की नारेबाजी
जब लोगों ने मुर्तजा से पूछा तो वो काफी नशे में था. छग बजरंग दल के सदस्यों और जामुल के निवासियों ने जामुल थाने जाकर मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया. जैसे ही मामले की सूचना छग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई वो लोग बड़ी संख्या में जामुल थाने पहुंच गए. उन्होंने मामले को लेकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि बजरंगी किसी विशेष संप्रदाय के धर्म और उनके देवता पर आक्षेप नहीं करते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू देवी देवताओं के साथ इस तरह आगे से किसी ने कुछ किया तो वो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. बजरंगी उनका मुहतोड़ जाब देंगे.