Special Story

पीएम मोदी ने ही दिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम, लगातार कर रहे थे एक्शन की मॉनिटरिंग

पीएम मोदी ने ही दिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम, लगातार कर रहे थे एक्शन की मॉनिटरिंग

ShivMay 7, 20252 min read

नई दिल्ली।  पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को…

पीएम आवास में भ्रष्टाचार, दो रोजगार सहायक और एक आवास मित्र का हुआ निलंबन, एफआईआर भी दर्ज…

पीएम आवास में भ्रष्टाचार, दो रोजगार सहायक और एक आवास मित्र का हुआ निलंबन, एफआईआर भी दर्ज…

ShivMay 7, 20252 min read

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार…

May 7, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

शौर्य बीनू ने पहले दौर में नौ अंडर 60 का शानदार स्कोर बनाकर हासिल की बढ़त, हर्षजीत, हनी और मनी राम संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे

रायपुर। बेंगलुरु के शौर्य बीनू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए SECL छत्तीसगढ़ ओपन 2025 के पहले दौर में नौ अंडर 60 का स्कोर बनाकर बढ़त हासिल कर ली। नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दिल्ली के हर्षजीत सिंह सेठी, हनी बैसोया और करनाल के मनी राम आठ अंडर 61 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

शौर्य बीनू का शानदार प्रदर्शन

पिछले सीजन में PGTI में दो खिताब जीतने वाले शौर्य बीनू ने पहले पांच होल में तीन बर्डी के साथ शानदार शुरुआत की। हालांकि, छठे होल पर थ्री-पुट बोगी के कारण उनका स्कोर प्रभावित हुआ, लेकिन उन्होंने अगले तीन होल में दो बर्डी और एक ईगल लगाकर जोरदार वापसी की। बैक-नाइन में शौर्य ने कुछ बेहतरीन वेज शॉट खेले और 17वें होल पर 35 फीट की दूरी से पुट कन्वर्जन करते हुए कुल नौ अंडर 60 का स्कोर बनाया।

शौर्य ने कहा, “मैं पहली बार फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में खेल रहा था और इसे खेलने का अनुभव शानदार रहा। ग्रीन्स बहुत अच्छी स्थिति में हैं। मैं इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना चाहता था, क्योंकि सीजन के पहले दो इवेंट्स में कट से चूक गया था।”

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने टूर्नामेंट के लिए खास रणनीति बनाई थी, “प्रैक्टिस राउंड के दौरान महसूस हुआ कि इस कोर्स पर दाईं ओर चूकने की संभावना ज्यादा है। इसलिए मैंने अपनी रणनीति उसी हिसाब से तैयार की। यह भले ही छोटा कोर्स है, लेकिन इसमें कई चुनौतियाँ हैं, जैसे कि कुछ पार-3 होल पर विपरीत हवा में खेलना और छोटे ग्रीन्स पर हिट करना।”

अन्य प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन

2023 के PGTI विजेता हर्षजीत सिंह सेठी ने 61 के अपने राउंड में दो चिप-इन बनाए और 30-50 फीट की दूरी से बेहतरीन पुट खेले। हनी बैसोया ने अपने पहले पांच होल में बर्डी लगाकर शानदार शुरुआत की और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। करनाल के मनी राम ने बोगी-मुक्त 61 का स्कोर पोस्ट किया।

अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में उदयन माने (63) संयुक्त रुप से सातवें, ओम प्रकाश चौहान (66) संयुक्त रुप से 34वें, मनु गंडास (67)संयुक्त रुप से 48वें, अमन राज (69) संयुक्त रुप से 79वें और राशिद खान (70) संयुक्त रुप से 95वें स्थान पर

SECL छत्तीसगढ़ ओपन 2025 में पहले ही दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अब देखना होगा कि अगले दौर में कौन-से खिलाड़ी लीडरबोर्ड पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाते हैं।