Special Story

खारुन नदी में डूबे दो दोस्त, 1 की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी

खारुन नदी में डूबे दो दोस्त, 1 की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी

ShivApr 28, 20251 min read

रायपुर। राजधानी रायपुर में खारुन नदी में डूबे दो युवकों में…

छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 2 पाकिस्तानी पकड़ाए, मतदाता परिचय पत्र समेत कई फर्जी दस्तावेज जब्त

छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 2 पाकिस्तानी पकड़ाए, मतदाता परिचय पत्र समेत कई फर्जी दस्तावेज जब्त

ShivApr 28, 20251 min read

रायगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत…

April 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सेक्स रैकट का भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिल्मी स्टाइल में मारी रेड, 3 महिला समेत 5 गिरफ्तार

जगदलपुर।  शहर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां एक किराए के मकान में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था. जहां जाल बिछाकर पुलिस की टीम ने रेड मारी. छापेमारी में 3 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरखूंटी में की गई. 

जाल बिछाकर मारी रेड, दबोचे गए आरोपी 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय व्यक्ति ने थाना बोधघाट में शिकायत की थी कि तेतर खूंटी में किराए के मकान में कुछ लडकियां देह व्यापर कर रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने एएसपी, सीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की. पॉइंटर नियुक्त ने आरोपी युवती से फोन पर बात की, इस दौरान युवती ने अपना नाम कविता साहू बताया. उसने कहा कि  वह तेतरखूंठी इलाके में सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध करा सकती है, और एक बार का रेट 1500 रुपये होगा. 

इसके बाद पुलिसकर्मी (पॉइंटर) ने निर्देश के अनुसार बताए गए मकान पर पहुंची. जहां पॉइंटर ने 1500 रुपए आरोपी युवती को थमाए, जब सौदा पक्का हो गया उसने इशारा किया और पुलिस की टीम ने रेड मार दी. कार्रवाई से हड़कंप मच गया. घर के कमरे से तीन महिला और 2 पुरुष को दबोचा गया. 

पूछताछ में खुलासा

दबिश के दौरान मौके से “कविता साहू” उर्फ मानसी, पूजा नाग उर्फ मोना, केश कुमारी उर्फ किरण कोर्राम उर्फ मान्या, प्रवीण ए. पी. प्रकाश एस. और विपिन एम. जी. को पकड़ा गया. महिला पुलिस अधिकारियों गोदावरी नागवंशी और सुजाता डोरा की पूछताछ में मुख्य आरोपी कविता साहू ने स्वीकार किया कि वह देह व्यापार के लिए पूजा नाग और केश कुमारी को अपने पास रखती थी, जबकि प्रवीण और विपिन रेगुलर ग्राहक थे. आरोपियों के कब्जे से 4,500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पांचों के खिलाफ थाना बोधघाट में पीटा एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. मामला जमानती होने के कारण सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया.