“भीषण गरमी, स्कूलों को बंद किया जाये”, समाजसेवी व ENT स्पेशलिस्ट डॉ राकेश गुप्ता ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गरमी पड़ रही है। इस गरमी का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों में हो रहा है। रायपुर के जाने-माने समाजसेवी और ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए मांग की है कि तेज़ गर्मी को देखते हुए राज्यभर के स्कूलों को तुरंत बंद किया जाए।
डॉ. गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि इन दिनों प्रदेश में तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में यह स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने कहा कि “सुबह 10 बजे के बाद ही धूप इतनी तेज़ हो जाती है कि छोटे बच्चों के लिए बाहर रहना बेहद कठिन हो जाता है।”
बच्चों के बीमार पड़ने की आ रहीं खबरें
डॉ. गुप्ता ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों से बच्चों के बीमार होने की सूचनाएं मिल रही हैं, जो इस गर्मी का ही परिणाम है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उनकी सुरक्षा हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल स्कूल बंद करने के आदेश जारी करने की ‘कृपा’ करने की अपील की है, ताकि बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाया जा सके।
पत्र की प्रतिलिपि उच्च अधिकारियों को भी भेजी
डॉ. गुप्ता ने यह पत्र न केवल मुख्यमंत्री को, बल्कि राज्य के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को भी प्रेषित किया है, ताकि यह मामला शीघ्र संज्ञान में लिया जाए।
अभिभावकों से भी की विशेष अपील
डॉ. गुप्ता ने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे इस भीषण गर्मी में बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकालें। यदि बच्चों में बुखार, थकान या लू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
