रायपुर में सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रिंटकला कार्यशाला का शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, जो अपनी आदिम कला और संस्कृति के लिए विख्यात है, में 10 मई से 16 मई तक वेदांता सिटी, कांदूल में सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रिंटकला (प्लेटोग्राफी) कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला का शुभारंभ प्रख्यात प्रिंटमेकर प्रो. व्ही. नागदास के नेतृत्व में देश के प्रसिद्ध प्रिंटमेकर और चित्रकार प्रो. अजित शील (शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल), रमेन्द्रनाथ काश्ठा (कोलकाता, पश्चिम बंगाल), और प्रो. विजय बगोड़ी (बड़ोदरा, गुजरात) ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया.
‘डॉट्स एंड लाइन्स’ नाम से रायपुर में पहली बार आयोजित इस कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रख्यात कलाकार और उभरते प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. आयोजनकर्ता प्रो. व्ही. नागदास ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रो. अजित शील, रमेन्द्रनाथ काश्ठा, प्रो. विजय बगोड़ी, और प्रो. धनंजय पाठक (नागपुर, महाराष्ट्र) जैसे अनुभवी प्रिंटमेकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
प्रतिभागियों में मोना गुप्ता (राउरकेला, झारखंड), दुर्गा दास (खैरागढ़, छत्तीसगढ़), मुक्ता यदू दास (रायपुर, छत्तीसगढ़), डॉ. अंबरीश मिश्र (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश), अर्चना जैन (कोरबा, छत्तीसगढ़), डॉ. निशा चड्ढा (अंबाला, हिमाचल प्रदेश), हेमलता दत्त (बोकारो, झारखंड), सुकांत दास (रायपुर, छत्तीसगढ़), अंकिता दौलतबो ॐप्रतिभागी शामिल हैं. इसके अलावा औरंगाबाद, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के अन्य कलाकार भी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं.
प्रो. नागदास ने कहा कि यह कार्यशाला प्रिंटकला के क्षेत्र में नए विचारों और तकनीकों को बढ़ावा देने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगी, जिससे कला जगत में छत्तीसगढ़ की पहचान और सशक्त होगी. यह आयोजन स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर कला प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होने की उम्मीद है.
