Special Story

May 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

डॉ कुलदीप सोलंकी, डॉ केतन शाह व डॉ संजीव श्रीवास्तव समेत रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात

रायपुर।     डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना, डॉ विमल चोपड़ा, डॉ कमलेश्वर अग्रवाल, डॉ सुरेन्द्र शुक्ल, डॉ अखिलेश दुबे, डॉ कुलदीप सोलंकी व अन्य चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व विभाग के अधिकारियों के साथ 3 घंटे की मैराथन बैठक ली। जिसके परिणाम स्वरूप मंत्री का 30 बिस्तर अस्पतालों को नर्सिंग होम एक्ट से अलग कर सरलीकरण किया, और आयुष्मान भारत योजना के लिए 600 करोड़ रुपये जारी किअए जाने पर चिकित्सकों ने मंत्री का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे ही चिकित्सकों के लिए सहयोगात्मक रहने का आग्रह किया।

सभी चिकित्सकों ने बताया की रायपुर आई. एम. ए. को पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काली बाड़ी चौक में करीब 12000 फीट जमीन का आबंटन किया, अब इसमें राजधानी की गरिमा के अनुकूल आई. एम. ए. भवन का निर्माण हो ऐसी प्राथमिकता से कार्य करने की योजना है आई. एम. ए. की इच्छा हैं की भवन में सेमीनार हॉल जिम व रिक्रिएशन हॉल हो और प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आने वाले आई. एम. ए. के सदस्यों के रुकने के लिए 10 कमरे व 24 घंटे केंटीन की व्यवस्था हो। शहर में सभी विषयों की सेमीनार व सम्मेलन आई. एम. ए. भवन में ही हो जिसमे उन्हे रियायती दरों में भवन उपलब्ध हो। डॉ सोलंकी चिकित्सकों की समस्यायो के लिए संघर्ष करने प्रतिबद्ध है। डॉ सोलंकी ने आई. एम. ए. भवन के निर्माण के लिए सहयोग की मांग की आप लोगों ने ही आई. एम. ए. को जमीन दी है और आप लोग ही भवन निर्माण मे सहयोग करेंगे. इस पर माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि आप विजयी हों, सरकार 1 करोड़ रुपये आपके भवन निर्माण हेतु देगी।

बैठक में डॉ विमल चोपड़ा, डॉ सुरेन्द्र शुक्ल, डॉ कुलदीप सोलंकी, डॉ केतन शाह, डॉ संजीव श्रीवास्तव, डॉ शैलेश खण्डेलवाल, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ अनिल कर्णावट, डॉ आनंद जायसवाल, डॉ किशोर सिंह, डॉ पी. यू. सक्सेना, डॉ प्रेम चौधरी उपस्थित थे।