पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय के 61वें स्थापना दिवस पर भारतीय ज्ञान परम्परा पर संगोष्ठी का आयोजन
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय ने अपने 61वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर “भारतीय ज्ञान परंपरा” विषय पर प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला, संस्कृत एवं भारतीय अध्ययन विद्यालय, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला ने “भारतीय ज्ञान परंपरा” पर अपने सारगर्भित विचार रखे। उन्होंने भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा के महत्व को समझाते हुए उदाहरणों के माध्यम से बोध किया। यह आयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को समझाने और छात्रों को इसके महत्व को समझाने में मददगार साबित हुआ। इसने शिक्षा के क्षेत्र में विचारों को बढ़ावा दिया और छात्रों को नई दिशा में प्रेरित किया। प्रो. आभा.आर. पाल विशिष्ट अतिथि एवं वक्त के रूप में उपस्थित रहीं उन्होंने विश्विद्यालय के विभिन्न अध्ययन शालाओं में प्रोफेसरों के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल ने किया उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा को अपने पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए जाने की बात कही साथ ही अध्ययन शालाओं में नए सत्र से प्रारंभ होने वाली पाठ्यक्रमों पर सविस्तर चर्चा किया । कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. एल.एस.गजपाल रहे । कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र पटेल ने भी धन्यवाद ज्ञापन किया। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 61वें स्थापना दिवस के इस आयोजन ने विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श का मंच प्रदान किया और भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को पुनः सोचने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययन शालाओं के प्राध्यापकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।