स्व. प्रभात झा ने अभिभावक की भांति स्नेह देकर अपनी भूमिका निभाई : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को ग्वालियर में स्व. प्रभात झा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने स्व. प्रभात झा को याद करते हुए कहा कि वे छोटे से छोटे कार्यकर्ता की चिंता करते थे। स्व. झा ने सही मायने में अभिभावक की भांति स्नेह देकर अपनीकी भूमिका का निर्वहन किया। उनका सम्पूर्ण जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के समय से उनके श्रीझा के साथ आत्मीय संबंध रहे। उनके विचार हम सबका मार्गदर्शन करते रहेंगे।
ग्वालियर में कैंसर अस्पताल परिसर स्थित शीतला सहाय सभागार में स्व. झा को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिये श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्व.झा संकल्प के धनी थे और जो कहते थे, उसे करके दिखाते थे। अभाव में भी कैसे सफलतापूर्वक भूमिका निभाई जा सकती है इसकी झलक प्रभात झा के व्यक्तित्व व कृतित्व में साफ दिखाई देती थी। उन्होंने न केवल प्रखर पत्रकारिता की बल्कि संकल्पबद्ध होकर संगठन का काम किया।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी जब भी श्री झा से मुलाकात हुई तोउन्हें कुछ न कुछ नया सीखने को मिला।
सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि स्व. झा के विचार प्रेरणादायी है। वे एक आदर्श राजनेता थे। छोटे से छोटे कार्यकर्ता से मिलना और उनकी चिंता करना उनके स्वभाव में शामिल था।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्व. झा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये भेजे गए शोक संदेश का वाचन किया।
सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा किश्री प्रभात झा से मिला मार्गदर्शन हम सभी को सदैव संबल प्रदान करता रहेगा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व. झा के पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने विचार व्यक्त कर स्व. प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धाजंलि सभा में इन जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए
श्रद्धांजलि सभा में नवीन एवं नवनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर, विधायक मोहन सिंह राठौर तथा हितानंद शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, लोकेन्द्र पारासर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, सुमन शर्मा, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, श्रीधर पडारकर, शैलेन्द्र बरूआ, जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायक कमलापथ आर्य, दीपक सचेती, अरूण चतुर्वेदी, डॉ. बीआर श्रीवास्तव, अरूण जैन व आशीष अग्रवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।