राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने मताधिकार का किया प्रयोग, कहा- पहले मतदान फिर जलपान
![](https://apnisarkaar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-11.21.20-AM-1024x1020-1.jpeg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए सुबह आठ बजे से चल रहा है. मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत के लिए मतदान किया जा रहा हैं.
डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने किया मतदान
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने वार्ड क्रमांक 28 के देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी के मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी डॉ. रश्मि भुरे ने भी वोट डाला. डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान.