Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » मोदी सरकार 3.0 में बढ़ा SECR बिलासपुर का बजट: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने की 6922 करोड़ के आवंटन की घोषणा

मोदी सरकार 3.0 में बढ़ा SECR बिलासपुर का बजट: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने की 6922 करोड़ के आवंटन की घोषणा

नई दिल्ली। संसद में 23 जुलाई को 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश किया गया. इसी संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता कर रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं और नई योजनाओं के लिए बजट प्रावधान की जानकारी दी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपीए सरकार के समय बिलासपुर SECR को लगभग 311 करोड़ रुपये का बजट मिलता था. एनडीए मोदी सरकार में यह बजट 22 गुना बढ़कर 6922 करोड़ रुपये हो गया है. यह राशि 37,000 प्रोजेक्ट्स पर खर्च की जाएगी, जिससे बिलासपुर SECR रेलवे का समुचित विकास सुनिश्चित होगा.

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रेसवार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ में 2009-2014 के बीच औसतन 6 किलोमीटर प्रति वर्ष रेल लाइन का निर्माण हुआ था, जबकि 2014-2024 के बीच यह औसत 100 किलोमीटर प्रति वर्ष रहा. छत्तीसगढ़ में रेल लाइन का 100% विद्युतीकरण किया गया है, जिसमें 2014-2024 के दौरान 31 किलोमीटर प्रति वर्ष रेल लाइनों का विद्युतीकरण शामिल है.

2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर चल रहा काम

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 37,018 करोड़ रुपये की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 32 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जिसमें अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर रोड, बालोद, बाराद्वार, बिल्हा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, भिलाई, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर, चांपा, दल्लीराजहरा, डोंगरगढ़, दुर्ग, हथबंध, जगदलपुर, जांजगीर नैला, कोरबा, महासमुंद, मंदिर हसौद, मरौदा, निपनिया, पेंड्रा रोड, रायगढ़, रायपुर जंक्शन, राज नांदगांव, सरोना, तिल्दा-नेवरा, उरकुरा और उसलापुर स्टेशन शामिल हैं.

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 421 किलोमीटर का रखा गया लक्ष्य

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक छत्तीसगढ़ में 141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लाइनों की क्षमता बढ़ाने के लिए दोहरीकरण, तिहरीकरण और चौथी लाइन के कार्य वृहद रूप से किए जा रहे हैं. पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 143 किलोमीटर नए सेक्शन (133.3 किलोमीटर मल्टी-ट्रैकिंग, 3.8 किलोमीटर नई लाइनें और 6 किलोमीटर गेज परिवर्तन) का काम पूरा किया गया, जिसमें बिलासपुर-उसलापुर आरओआर फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 421 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 224 किलोमीटर मल्टी-ट्रैकिंग, 20 किलोमीटर नई लाइनें और 177 किलोमीटर गेज परिवर्तन शामिल हैं.

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 13 फुट ओवर ब्रिज और 09 हाई लेवल प्लेटफॉर्म का निर्माण पूरा किया गया. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 01 फुट ओवरब्रिज का कार्य पूरा हो चुका है. विभिन्न स्टेशनों पर 25 लिफ्ट और 14 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध है, और 04 एस्केलेटर और 09 लिफ्ट लगाने का कार्य प्रगति पर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऑटो सिग्नलिंग कार्य के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 136.25 किलोमीटर ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम का काम पूरा किया गया था. वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का 460 किलोमीटर सेक्शन ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम से लैस है. बजट प्रावधान के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख रेल खंडों में ऑटो सिग्नलिंग के कार्यों में तेजी आएगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाथ जोड़कर मीडिया से मांगा सहयोग

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के मीडिया से हाथ जोड़कर इस बजट में तीसरी लाइन, चौथी लाइन और अन्य कार्यों के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के लिए सहयोग मांगा है. उन्होंने केंद्रीय रेल बोर्ड और अन्य रेलवे जोनों को बिलासपुर SECR के साथ समन्वय बनाकर सहयोग करने के निर्देश भी दिए है.

प्रेसवार्ता के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल सभागार में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश त्रिवेदी, प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के उपनिदेशक रमेश गजबिये और मंडल के अन्य अधिकारी और रायपुर (छत्तीसगढ़) मीडिया के सम्माननीय प्रतिनिधिगण मौजुद थे.