Special Story

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

ShivApr 18, 20252 min read

रायपुर।    छत्तीसगढ़ राज्य में अब गैर संचारी रोग (नॉन-कम्युनिकेबल…

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर। हेरोइन चिट्टा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

SECL Chhattisgarh Open Golf Championship: 8-अंडर 61 का शानदार स्कोर बनाकर शीर्ष पर पहुंचे शौर्य भट्टाचार्य, हासिल की 5 शॉट की बढ़त

नया रायपुर। दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य ने SECL छत्तीसगढ़ ओपन 2025 के तीसरे दिन 8-अंडर 61 का शानदार स्कोर बनाया, जिससे वे नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गए। शौर्य ने अब दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी से पांच शॉट की बढ़त हासिल कर ली है।

बता दें कि पिछले साल पीजीटीआई में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाले शौर्य (64-61-61) ने लगातार दूसरा 61 का स्कोर बनाया और दूसरे स्थान से बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका के एन थंगराजा (66-63-62) ने 62 का स्कोर करते हुए 16-अंडर 291 के कुल स्कोर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं हाफवे लीडर खलिन जोशी (64-60-67) ने तीसरे राउंड में 67 का स्कोर कर थंगराजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान बनाए रखा।

बेंगलुरु के 16 वर्षीय रूकी मनोज एस (65), फरीदाबाद के अभिनव लोहान (64) और बेंगलुरु के एम धर्मा (66) 15-अंडर 192 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे।

शौर्य ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन

शौर्य ने फ्रंट-नाइन में तीन बर्डी और एक बोगी के साथ संतुलित प्रदर्शन किया, लेकिन बैक-नाइन में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए छह बर्डी हासिल कीं। पार-4 के 12वें होल में उन्होंने ग्रीन ड्राइव की, दो मौकों पर गेंद को फ्लैग से एक फुट के भीतर रखा और 17वें होल में चिप-इन किया।

गेम के बाद शौर्य ने कहा, “मैंने आज अपने एप्रोच शॉट्स को बेहतरीन तरीके से खेला। सीजन की शुरुआत मेरे लिए अच्छी नहीं रही, इसलिए मैं रायपुर में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक था। मैं अपनी गति को बनाए रखते हुए गेमप्लान को अंजाम देना चाहता हूं।”

एन थंगराजा ने नौ बर्डी और दो बोगी लगाकर शानदार खेल दिखाया। उन्होंने अपने ज़्यादातर शॉट पिन से सात फीट के भीतर रखे और खुद को खिताबी दौड़ में बनाए रखा।

छह बार के अंतरराष्ट्रीय खिताब विजेता खलिन जोशी ने भी 67 के स्कोर के साथ प्रतियोगिता में अपनी पकड़ बनाए रखी।

अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में उदयन माने (64) 14-अंडर 193 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर, जबकि ओम प्रकाश चौहान (65) 10-अंडर 197 के स्कोर के साथ 24वें स्थान पर रहे।

शुक्रवार को होने वाले अंतिम दौर में खिताबी मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां शौर्य अपनी बढ़त बरकरार रखने की कोशिश करेंगे, जबकि थंगराजा और जोशी उन्हें चुनौती देंगे।