Special Story

भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी

भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी

ShivMay 10, 20252 min read

रायपुर। भारतमाला परियोजना से जुड़े 48 करोड़ रुपये के घोटाले…

भारतीय विदेश मंत्रालय ऑपरेशन सिंदूर की दे रहा जानकारी…

भारतीय विदेश मंत्रालय ऑपरेशन सिंदूर की दे रहा जानकारी…

ShivMay 10, 20251 min read

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने…

May 10, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

SECL Chhattisgarh Open Golf Championship: खलिन जोशी ने 60 का स्कोर बनाकर हासिल की बढ़त, शौर्य भट्टाचार्य और कार्तिक शर्मा दूसरे स्थान पर रहे

नया रायपुर। बेंगलुरू के दिग्गज गोल्फर खलिन जोशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ-अंडर 60 का स्कोर बनाया और SECL छत्तीसगढ़ ओपन 2025 के दूसरे राउंड के बाद 14-अंडर 124 के कुल स्कोर के साथ एक शॉट की बढ़त बना ली। छत्तीसगढ़ पर्यटन द्वारा प्रस्तुत और नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट में खेले जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की इनामी राशि 1 करोड़ रुपये है।

जोशी ने हासिल की लीड, 12 स्थानों की छलांग

खलिन जोशी ने पहले राउंड में 64 का स्कोर बनाया था, जबकि दूसरे राउंड में शानदार 60 का कार्ड खेलते हुए 13वें स्थान से सीधे पहले स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने शौर्य बीनू के पहले राउंड में बनाए गए टूर्नामेंट के सबसे कम 60 के स्कोर की बराबरी भी कर ली।

दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य (64-61) और गुरुग्राम के कार्तिक शर्मा (63-62) ने बोगी-मुक्त राउंड खेले और 13-अंडर 125 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

  • शौर्य भट्टाचार्य ने 11 स्थानों की छलांग लगाई।
  • कार्तिक शर्मा ने पांच स्थानों का सुधार किया।

शौर्य बीनू की गिरावट

पहले दौर में 67 का कार्ड खेलने वाले शौर्य बीनू ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी नहीं रख सके और 11-अंडर 127 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 8वें स्थान पर खिसक गए।

शंकर दास ने लगाया होल-इन-वन, 43वें स्थान पर पहुंचे

कोलकाता के गोल्फर शंकर दास ने दूसरे होल पर शानदार होल-इन-वन लगाया और 66 का स्कोर बनाया। वह कुल चार-अंडर 134 के स्कोर के साथ संयुक्त 43वें स्थान पर रहे।

कट की घोषणा – 60 गोल्फर्स ने बनाई जगह

टूर्नामेंट के कट-ऑफ को चार-अंडर 134 पर रखा गया और कुल 60 पेशेवर खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बना ली है।

खलिन जोशी का जबरदस्त खेल – बैक-नाइन में दिखाया जलवा

जोशी का फ्रंट-नाइन अपेक्षाकृत शांत रहा, जहां उन्होंने तीन बर्डी और एक बोगी खेली। लेकिन बैक-नाइन में उन्होंने जबरदस्त लय पकड़ी और ईगल के साथ छह बर्डी लगाकर लीड बना ली।

  • 12वें होल पर चिप-इन ईगल: इस जबरदस्त शॉट ने उनके खेल को नई ऊंचाई दी।
  • 11वें होल पर बेहतरीन चिप शॉट: जोशी ने इस होल पर शानदार चिप खेलते हुए टैप-इन बर्डी हासिल की।
  • 6 से 8 फीट की दूरी से लगातार बर्डी पुट लगाए, जिससे उन्होंने अपने स्कोर को मजबूत किया।

आज जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करने वाले खलिन जोशी ने बताया “मैंने पहले राउंड की तुलना में आज गेंद को ज्यादा बेहतर तरीके से मारा और मेरी पुटिंग भी बेहद सुसंगत थी। 12वें होल पर लगाए गए ईगल ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया। मुझे इस गोल्फ कोर्स का लेआउट पसंद है, खासतौर पर पार-5 होल्स पहुंच में रहते हैं, लेकिन पार-3 बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। मैंने आज पार-5 और पार-3 दोनों को बेहतरीन तरीके से खेला। यहाँ की हवा और खतरों से पार पाना भी चुनौती भरा है।”

अन्य प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • उदयन माने (66) – नौ-अंडर 129 के कुल स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहे।
  • ओम प्रकाश चौहान (66) – छह-अंडर 132 के स्कोर के साथ 32वें स्थान पर रहे।

अब टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां टॉप खिलाड़ी खिताब की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए जोर लगाएंगे।