रायपुर नगर निगम में संदीप साहू बने नेता प्रतिपक्ष, बोले- हम 7 पार्षद मिलकर करेंगे 60 का मुकाबला

रायपुर। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने इसकी पुष्टि की. इसके साथ ही पार्षद जयश्री नायक को उप नेता प्रतिपक्ष, रेणु साहू को सचेतक और शेख मुशीर को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है.
नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू ने कहा कि पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है और वे इसे गंभीरता से निभाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं. वर्तमान में बीजेपी की सरकार है जो भी भ्रष्टाचार हुए हैं उसे उजागर करें. बीजेपी सिर्फ आरोप लगाती है, लेकिन उसे साबित भी करना चाहिए. हमारी संख्या भले ही कम हो, लेकिन सभी पार्षद अपनी-अपनी काबिलियत रखते हैं. समस्याओं के समाधान के लिए हम सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे. राजधानी के अनुरूप यहां विकास कार्य होने चाहिए.
संदीप साहू ने कहा कि बीजेपी के पास सरकार है, तो वह काम करे. हमने 15 सालों तक शहर का विकास किया है, लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही ठेले-गुमटी हटाए जा रहे हैं. जिन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा, उन्हें हटाया जा रहा है. महापौर मीनल चौबे हमारे लिए चुनौती रहेंगी, लेकिन हम सभी 7 पार्षद मिलकर 60 पार्षदों का मुकाबला करेंगे.