Special Story

पहाड़ियों में मिला नक्सलियों का बंकर, सोलर प्लेट और हथियार बनाने का सामान बरामद

पहाड़ियों में मिला नक्सलियों का बंकर, सोलर प्लेट और हथियार बनाने का सामान बरामद

ShivApr 19, 20251 min read

बीजापुर।    छत्तीसगढ़ में अब माओवादियों के खात्मे का काउंटडाउन…

वनमंत्री केदार कश्यप ने लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन

वनमंत्री केदार कश्यप ने लघुवनोपज प्रसंस्करण केंद्र का किया अवलोकन

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने आज…

सुशासन तिहारः जनता से सरोकार, बहने लगी खुशियों की बयार

सुशासन तिहारः जनता से सरोकार, बहने लगी खुशियों की बयार

ShivApr 19, 20253 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में प्रदेश…

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती गर्मी के बीच लोगों को राहत…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

“सखी” – रायपुर में महिला सशक्तिकरण का किया गया भव्य आयोजन, महापौर मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई

रायपुर।    रायपुर में महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व को समर्पित “सखी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रायपुर शाखा द्वारा मीराविल होटल में किया गया। इस प्रभावशाली आयोजन में सशक्त महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन WYMEC रायपुर (ICAI ब्रांच) द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता ICAI रायपुर शाखा अध्यक्ष CA विकास गोलछा, ICAI रायपुर विमेंस कमिटी अध्यक्ष CA शीतल काला ने की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए आगामी वर्ष की योजनाओं की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन कल्पना अग्रवाल ने किया, जबकि मीडिया प्रभारी ऋद्धि जैन ने आयोजन की प्रमुख जानकारियां साझा कीं।
गौरवशाली उपस्थिति और प्रेरणादायक संदेश

इस भव्य आयोजन में रायपुर की प्रथम महिला महापौर मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा, “आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। ‘सखी’ जैसा मंच उन्हें और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।” उन्होंने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सीए सीमा तयाल, सीए महक मेघानी, सीए सोनिया हरचंदानी, सीए प्रग्या चतुरमोहता, और सीए सुवीधा गुप्ता को सम्मानित किया, और समाज में कल्याण को बढ़ावा देने के लिए उनकी समर्पण की सराहना की।

स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष सत्र
शिल्पी गोयल और डिंपल वरल्यानी के साथ एक टॉक शो आयोजित किया गया, जिसमें रोचक प्रश्नोत्तरी (क्विज) हुई और सबसे बेहतरीन प्रश्न पूछने वालों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसके अलावा, प्रसिद्ध डायटीशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पी गोयल ने महिलाओं के लिए संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली पर चर्चा की। उन्होंने फ्री BMI जांच करवाई और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

जैसे:
• एक कप चाय सालभर में 1 किलो वजन बढ़ा सकती है और इसकी रोकथाम के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।
• संतुलित आहार किस तरह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रख सकता है।
इस जानकारी को सुनकर सभी उपस्थित महिलाओं ने अपनी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।
विशेष आकर्षण
• प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मॉडल श्वेता तिवारी द्वारा जुम्बा और साउंड हीलिंग सेशन, जिससे महिलाओं ने ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर अनुभव किया।
• मेडिटेशन और डीजे म्यूजिक, जिससे मानसिक शांति और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिला।
• हाउजी का भाग्यशाली ड्रा, जिसमें रश्मि चोरारिया को AT ज्वैलर्स की ओर से डायमंड रिंग उपहार स्वरूप निकेश और अंकिता बराड़िया द्वारा प्रदान की गई।
• गुल्लक संस्था की ओर से नीशा बीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और बचत के महत्व पर जागरूक किया।

विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की सत्यबाला अग्रवाला और ज्योति अग्रवाल उपस्थित थीं, जिन्होंने आकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। रांची से आईं मनीषा बियानी भी शामिल थीं, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन की भव्यता को और अधिक बढ़ाया।

ICAI रायपुर टीम का योगदान इस कार्यक्रम की सफलता में उपाध्यक्ष CA रश्मि वर्मा, सचिव CA रवि जैन, CA संस्कार अग्रवाल, CA ऋषिकेश यादव और CA आयुषी गर्ग सहित कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

“सखी” कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाया और सभी प्रतिभागियों ने इस अवसर को यादगार बना दिया। यह आयोजन महिलाओं को एकजुट करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक शानदार प्रयास साबित हुआ।यह आयोजन महिला नेतृत्व, स्वास्थ्य, वित्तीय सशक्तिकरण और मनोरंजन का एक बेहतरीन समागम था, जिसने महिलाओं को नए दृष्टिकोण और प्रेरणा से भर दिया। #सशक्त_नारी #सखी2025 #महिला_सशक्तिकरण