Special Story

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राहुल के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे सचिन पायलट…

रायपुर-  कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. वे शाम 5.5 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर विमानतल से ही शाम 5.15 बजे विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 6.30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और शाम 6.55 से रात्रि 8 बजे तक जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान का निरीक्षण करेंगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 13 अप्रैल को प्रस्तावित चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. श्री पायलट रात्रि विश्राम जगदलपुर में ही करेंगे और दूसरे दिन जगदलपुर की सभा के बाद रायपुर लौटकर दिल्ली जाएंगे.